Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Matthew Hayden reprimanded Marnus Labuschagne Mohammed Siraj action distracted him

मैथ्यू हेडन ने लगाई मार्नस लाबुशेन को लताड़, सिराज की इस हरकत भटकाया ध्यान; बोले- अगर मैं होता तो…

  • मोहम्मद सिराज ने पारी के 33वें ओर में स्ट्राइकर एंड पर बेल्स की अदला-बदली की थी। उस समय मार्नस लाबुशेन ही वहीं मौजूद थे। जैसे ही सिराज गेंदबाजी के लिए वापस मुड़े तो लाबुशेन ने बेल्स को फिर से बदलकर रख दिया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Dec 2024 09:38 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सालामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने मार्नस लाबुशेन को गाबा टेस्ट की पहली पारी में आउट होने के बाद लताड़ लगाई है। दरअसल, लाबुशेन के विकेट से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेल्स की अदला-बदली कर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की थी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनके जाल में फंस गया और अगले ही ओवर में वह एकाग्रता के साथ अपना विकेट भी खो बैठा। मैथ्यू हेडन ने सिराज की इस हरकत में लाबुशेन की प्रतिक्रिया को अनावश्यक बताया है।

मोहम्मद सिराज ने पारी के 33वें ओर में स्ट्राइकर एंड पर बेल्स की अदला-बदली की थी। उस समय मार्नस लाबुशेन ही वहीं मौजूद थे। जैसे ही सिराज गेंदबाजी के लिए वापस मुड़े तो लाबुशेन ने बेल्स को फिर से बदलकर रख दिया।

सिराज को तो लाबुशेन का विकेट नहीं मिला, मगर अगले ही ओवर में नीतीश रेड्डी ने उन्हें आउट कर पवेलियन की राह जरूर दिखाई। स्लिप में विराट कोहली ने उनका शानदार कैच पकड़ा।

मार्नस लाबुशेन को लताड़ लगाते हुए मैथ्यू हेडन ने कहा, “वह 55 गेंदें देख चुका था, उसे ऐसा करने की जरूरत नहीं थी। अगर मैं क्रीज पर होता और गेंदबाज ऐसा करता, तो भी परवाह नहीं करता। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं गेंदबाज की तरफ भी नहीं देखता। वह जो कर रहा है, मैं उस पर ध्यान नहीं देता। वह मेरे स्पेस के आसपास भी नहीं आ सकता था। वास्तव में, मैं शायद उसे बेल्स तक पहुंचने से पहले ही मेरी जगह से बाहर जाने के लिए कह देता।”

खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 150 के पार पहुंच गया है, क्रीज पर स्टीव स्मिथ के साथ ट्रेविस हेड मौजूद हैं। हेड अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। अभी तक मिली तीन में से 2 विकेट जसप्रीत बुमराह ने ली है, वहीं एकमात्र अन्य सफलता नीतीश रेड्डी को मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें