Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ajinkya Rahane will become the first Indian captain to lead 3 different IPL teams surpass ms dhoni virat kohli in list

बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे दर्ज करेंगे IPL का सबसे शानदार रिकॉर्ड, धोनी-रोहित और कोहली रह जाएंगे पीछे

  • अजिंक्य रहाणे आईपीएल के 18वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे। वह भारत के पहले कप्तान बनेंगे, जिन्होंने आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे दर्ज करेंगे IPL का सबसे शानदार रिकॉर्ड, धोनी-रोहित और कोहली रह जाएंगे पीछे

अजिंक्य रहाणे आईपीएल के आगामी सीजन में कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहाणे को आईपीएल 2025 के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। 2019 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके रहाणे को टीम की कमान मिलने पर कई लोगों को हैरानी हुई, क्योंकि वेंकटेश अय्यर इस भूमिका के लिए रेस में सबसे आगे थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में तीसरा खिताब जीता था। लेकिन मेगा नीलामी से पहले श्रेयस टीम से अलग हो गए थे।

भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 के पहले मैच में उतरते ही इतिहास रच देंगे। रहाणे आईपीएल के आगामी सीजन में पहले भारतीय कप्तान बनेंगे, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी की है। कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। रहाणे ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए कप्तानी की थी। उन्होंने स्टीव स्मिथ की जगह ली थी, जोकि एक गेम से बाहर थे। रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) और विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ने अपने आईपीएल करियर के दौरान सिर्फ एक ही टीम की कप्तानी की है। जबकि एमएस धोनी ने दो टीमों की कप्तानी की है।

ये भी पढ़ें:बुमराह से लेकर कमिंस तक, IPL 18 के शुरुआती मैचों से ये प्लेयर हो सकते हैं बाहर

रहाणे ने 2018 में राजस्थान रॉयल्स में वापसी की थी, क्योंकि टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक सीजन के लिए बैन लगा था। आईपीएल 2019 में भी उन्होंने टीम की कप्तानी की। लेकिन बीच सीजन में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया, ये जानते हुए भी कि कप्तान स्मिथ बीच सीजन में 2019 विश्व कप की तैयारी के लिए भारत छोड़ देंगे।

रहाणे अगले पांच सीजन में दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए। आईपीएल 2025 की मेगा-नीलामी में उन्होंने केकेआर में वापसी की और अब तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।