Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Players who could miss upcoming ipl 2025 starting matches jasprit bumrah Hardik Pandya pat cummins

बुमराह से लेकर कमिंस तक, IPL 18 के शुरुआती मैचों से ये प्लेयर हो सकते हैं बाहर

  • आईपीएल के शुरुआती मैचों से कई दिग्गज खिलाड़ी चोट या व्यक्तिगत कारणों की वजह से बाहर हो सकते हैं। बुमराह, कमिस और मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम सूची में सबसे आगे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
बुमराह से लेकर कमिंस तक, IPL 18 के शुरुआती मैचों से ये प्लेयर हो सकते हैं बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की शुरुआत 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगी। इस बार भी कई फ्रेंचाइजी अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर खेलने उतरेंगी। शुरुआती कुछ मैचों में कई टीमों के खिलाड़ी चोट या व्यक्तिगत कारणों की वजह से नहीं खेल सकेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, एनरिक नॉर्खिया और मयंक यादव जैसे तेज गेंदबाज अलग-अलग समस्याओं के कारण शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं।

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण वह जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी।

इसी तरह कोलकाता नाइट राइडर्स तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की फिटनेस को लेकर टेंशन में है। एनरिक भी बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श और मयंक यादव को लेकर भी संशय बरकरार है। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और जैकब बेथेल का खेलना संदिग्ध है। हार्दिक पांड्या मुंबई के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने के बाद RCB से जुड़े कोहली, नए लुक के साथ खेलेंगे

पंजाब किंग्स के लॉकी फग्यूर्सन भी कुछ मैचों में बाहर रह सकते हैं। हैरी ब्रूक पर सीजन शुरू होने से पहले अपना नाम वापस लेने के कारण दो साल का बैन लग गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।