बुमराह से लेकर कमिंस तक, IPL 18 के शुरुआती मैचों से ये प्लेयर हो सकते हैं बाहर
- आईपीएल के शुरुआती मैचों से कई दिग्गज खिलाड़ी चोट या व्यक्तिगत कारणों की वजह से बाहर हो सकते हैं। बुमराह, कमिस और मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम सूची में सबसे आगे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की शुरुआत 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगी। इस बार भी कई फ्रेंचाइजी अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर खेलने उतरेंगी। शुरुआती कुछ मैचों में कई टीमों के खिलाड़ी चोट या व्यक्तिगत कारणों की वजह से नहीं खेल सकेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, एनरिक नॉर्खिया और मयंक यादव जैसे तेज गेंदबाज अलग-अलग समस्याओं के कारण शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं।
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण वह जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी।
इसी तरह कोलकाता नाइट राइडर्स तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की फिटनेस को लेकर टेंशन में है। एनरिक भी बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श और मयंक यादव को लेकर भी संशय बरकरार है। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और जैकब बेथेल का खेलना संदिग्ध है। हार्दिक पांड्या मुंबई के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा हुआ है।
पंजाब किंग्स के लॉकी फग्यूर्सन भी कुछ मैचों में बाहर रह सकते हैं। हैरी ब्रूक पर सीजन शुरू होने से पहले अपना नाम वापस लेने के कारण दो साल का बैन लग गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।