Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़2024 year for indian cricket team won t20 world cup lost home test series against new zealand

बने टी20 वर्ल्ड चैंपियन, लेकिन टेस्ट और वनडे में 2024 में कटी टीम इंडिया की नाक

साल 2024 में टीम इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी तो जीती, लेकिन टेस्ट और वनडे में टीम का बुरा हाल रहा। श्रीलंका ने जहां वनडे सीरीज 2-0 से जीती, तो वहीं होम टेस्ट सीरीज में कीवी टीम भारत का सूपड़ा साफ करके गई।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

साल 2024 के पहले सात महीने जहां टीम इंडिया के लिए किसी सपने से कम नहीं रहे, वहीं आखिरी के चार महीने में टीम इंडिया को कुछ ना पचाने वाली हार का भी सामना करना पड़ा। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया वनडे सीरीज 0-2 से हारी तो वहीं अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड ने टेस्ट में भारत को घर पर क्लीन स्वीप का कड़वा स्वाद चखने के लिए मजबूर किया।

2024 में टी20 में भारत का प्रदर्शन

इस फॉर्मेट में यह टीम इंडिया के लिए गोल्डन साल रहा। टी20 वर्ल्ड कप खिताब टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता और पूरे साल भारत ने एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं गंवाई। जनवरी में भारत ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया, जहां एक मैच तो दो सुपर ओवर तक पहुंचा था। इसके बाद जून में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया। फिर जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया, श्रीलंका को उसकी जमीन पर 3-0 से पटखनी दी। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप किया और साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।

2024 में टेस्ट में भारत का प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया की 12 साल से चली आ रही होम सीरीज की बादशाहत 2024 में खत्म हो गई। 2012 के बाद पहला मौका था, जब टीम इंडिया को होम टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम अक्टूबर-नवंबर में भारत दौरे पर थी और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। भारतीय टीम ने तीनों के तीनों टेस्ट मैच गंवा दिए, जिसके बाद से टीम की जमकर थू-थू भी हुई। बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में तीनों टेस्ट गंवाने के बाद से टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का चांस भी काफी कम हो गया। पहली बार भारत में दो से ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में विरोधी टीम ने भारत का सूपड़ा साफ किया था। वहीं साल की शुरुआत हालांकि भारत के लिए अच्छी रही थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया ने सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच इस साल 3 जनवरी से खेला था, जहां साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई। इसके बाद भारत ने जनवरी से मार्च के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की होम टेस्ट सीरीज का पहला मैच गंवाया, लेकिन सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया। भारत ने इसके बाद बांग्लादेश को होम टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया। कीवी टीम से हारने के बाद भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जो पहले तीन टेस्ट मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। 26 दिसंबर से टीम इंडिया को सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलना है, जबकि सीरीज का आखिरी टेस्ट अगले साल खेला जाना है। अब देखना है कि क्या टीम इंडिया साल की शुरुआत की तरह साल का अंत भी टेस्ट जीत से कर पाती है या नहीं।

2024 में वनडे में भारत का प्रदर्शन

वनडे में टीम इंडिया ने इस साल महज तीन ही मैच खेले। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने गई थी, जहां पहला मैच टाई पर खत्म हुआ, जबकि बाकी दोनों मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज की और भारत ने सीरीज 0-2 से गंवा दी। यह अगस्त 1997 के बाद पहला मौका था, जब भारत ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज गंवाई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें