Notification Icon
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़4 people including an 11 month old child killed on suspicion of witchcraft in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 11 महीने के बच्चे समेत 4 लोगों की हत्या, बेटी बीमार हुई तो जादू-टोना के शक में लिया बदला

  • ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से पटले की बेटी बीमार थी और उसके परिवार के सदस्यों को शक था कि उसकी बीमारी चैतराम की मां द्वारा किए गए जादू-टोना का नतीजा है।

Sourabh Jain भाषाThu, 12 Sep 2024 05:42 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में गुरुवार को कथित तौर पर जादू-टोना के शक में 11 महीने के शिशु समेत एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के तीन संदिग्धों- एक व्यक्ति और उसके दो बेटों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेड़ गांव में शाम करीब छह बजे हुई। मारे गए लोगों की पहचान चैतराम कैवर्त्य (47), उनकी बहनें- जमुना (28) और यशोदा (30) तथा जमुना के 11 महीने के बेटे यश के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रामनाथ पटले और उसके दो बेटों को हिरासत में लिया है एवं उनसे पूछताछ जारी है।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से पटले की बेटी बीमार थी और उसके परिवार के सदस्यों को शक था कि उसकी बीमारी चैतराम की मां द्वारा किए गए जादू-टोना का नतीजा है।

अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी गुरुवार शाम को चैतराम के घर में घुसे और उन्होंने उनके परिवार के लोगों पर धारदार हथियार एवं हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान चैतराम की मां घर पर नहीं थी तथा अपने दूसरे बेटे के साथ कहीं गई हुई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच कर रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें