Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS Vacancy 2025: Last date extended to apply UP PCS recruitment uppcc up pcs new dates exam date

UPPSC PCS Vacancy 2025: यूपी पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, करेक्शन 9 अप्रैल तक करें

  • UPPSC PCS Vacancy 2025: यूपीपीएससी ने पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ भर्ती परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च से बढ़ाकर 2 अप्रैल 2025 कर दी है। कुल 210 पदों पर भर्ती होनी हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 25 March 2025 07:24 AM
share Share
Follow Us on
UPPSC PCS Vacancy 2025: यूपी पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, करेक्शन 9 अप्रैल तक करें

UPPSC PCS Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) तथा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल तक बढ़ा दी है। विज्ञापन में 24 मार्च तक ही आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित थी। हालांकि एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) प्रणाली में आ रही कठिनाइयों के समाधान के मद्देनजर अभ्यर्थियों को पहले प्रदान किए गए तीन अवसरों के अतिरिक्त एक और अतिरिक्त अवसर दिया गया है। आयोग के उपसचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने और आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 24 मार्च से बढ़ाकर दो अप्रैल कर दी गई है। वहीं ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 9 अप्रैल तय की गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन कर लें ताकि किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

यूपी पीसीएस 2025 के लिए 20 फरवरी 2025 से uppsc.up.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। पीसीएस में इस बार वैकेंसी की संख्या 200 है। यूपी पीसीएस परीक्षा के साथ साथ सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा ( UPPSC ACF RFO ) भर्ती के लिए भी वैकेंसी निकाली गई है। सहायक वन संरक्षक पद के लिए रिक्तियों की संख्या 10 है और क्षेत्रीय वन अधिकारी पद का अधियाचन मिलने पर इस परीक्षा में सम्मिलित कर लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्ष 2025 कैलेंडर के मुताबिक पीसीएस प्रीलिम्स 2025 परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को होगा।

प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और निगेटिव मार्किंग भी होगी। पीसीएस व एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 400 अंकों की होगी। इसमें दो अनिवार्य प्रश्नपत्र होंगे, जिनकी परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। पहली पाली में सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी, जिसमें 150 प्रश्न होंगे व दूसरी पाली में सीसैट की परीक्षा होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके उत्तर पत्रक ओएमआर शीट के रूप में होंगे।

ये भी पढ़ें:यूपी आरओ एआरओ प्री परीक्षा बदले पैटर्न पर, यहां होगी मुश्किल

1500 अंकों की होगी मुख्य परीक्षा

पीसीएस मुख्य परीक्षा में आठ प्रश्न पत्र होंगे और सभी परंपरागत प्रकार के होंगे। इन प्रश्नपत्रों को हल करने की अवधि तीन घंटे होगी। परीक्षा का समय सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 व दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। मुख्य परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी। पहला प्रश्नपत्र समान्य हिंदी व दूसरा निबंध का होगा। दोनों प्रश्न पत्रों की परीक्षा 150-150 अंकों की होगी। वहीं, बाकी के छह प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन के होंगे, जो 200-200 अंकों के होंगे। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें