Hindi Newsकरियर न्यूज़UP police constable bharti exam city slip live UP police uppbpb exam slip admit card uppbpbgovin latest updates

UP police constable bharti: यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम सिटी स्लिप जारी, जानें एडमिट कार्ड अपडेट

UP police constable bharti admit card: यूपी कांस्टेबल भर्ती के रीएग्जाम की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी हो गई है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा पहले स्थगित हो चुकी है और अब दोबारा एग्जाम अगस्त में आयोजित किया जा रहा है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on

UP police constable bharti admit card: यूपी कांस्टेबल भर्ती के रीएग्जाम की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी हो गई है।  इस भर्ती की लिखित परीक्षा पहले स्थिगित हो चुकी है और अब दोबारा एग्जाम अगस्त में आयोजित किया जा रहा है। स्लिप https://uppbpb.gov.in से डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले यानी 20 अगस्त को जारी किए जाएंगे। अगर उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आए तो हेल्प लाइन नंबर 044-47749010 (सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच) पर कॉल करके अपनी समस्या बताई जा सकती हैं।

  इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा जनपद/नगर की सूचना का लिंक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर दिनांक 16.08.2024 को सायः 5:00 बजे प्रदर्शित किया जायेगा। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉगिन करके अपनी लिखित परीक्षा के परीक्षा जनपद / नगर सूचना पर्ची को डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि 60,000 से अधिक भर्तियों के लिए पिछली बार 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस बार यह एग्जाम कई दिनों में अलग-अलग शिफ्टों में किया जा रहा है। नोटिफिकेशन में यह भी लिखा है कि लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 तथा 31 अगस्त 2024 को विभिन्न केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा प्रारंभ होने से 02 घंटा पूर्व प्रवेश पत्र, आधार कार्ड/ पहचान पत्र (ई-आधार, डी०एल०, पासपोर्ट), काला/नीला बाल प्वाइंट पेन के साथ उपस्थित हों। जिन अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदन पत्र में आधार नंबर का उल्लेख नहीं किया है उनसे अपेक्षा है कि वह अनिवार्यतः परीक्षा प्रारंभ होने से 02 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करें, जिससे निर्धारित समयावधि में उनका सत्यापन किया जा सके।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें