तीन सड़क हादसों में सात घायल
Hathras News - फोटो- 21-22-23-24- अलग-अलग तीन सड़क हादसों में घायल महिला-पुरुष। फोटो- 21-22-23-24- अलग-अलग तीन सड़क हादसों में घायल महिला-पुरुष। फोटो- 21-22-23-24-

- आगरा रोड नगला भुस व सिकंदराराऊ रोड कैलोरा चौराहा पर बाइकों की हुई भिड़ंत - तीनों सड़क हादसों में घायल हुए सात लोगों को उपचार के लिए पहुंचाया गया जिला अस्पताल हाथरस। तीन सड़क हादसों में साल महिला पुरुष घायल हो गए। हादसे के बाद सभी को जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए। जिसके बाद कई घायलों को उनके परिजन निजी अस्पताल ले गए। कोतवाली हाथरस जंक्शन के कैलोरा चौराहा के निकट बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। यहां पर हुए हादसे में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव पापरी निवासी यतेंद्र पुत्र केशवदेव, यशोदा पत्नी यतेंद्र और सोमवती पत्नी केशवदेव घायल हो गए।
तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरा हादसा आगरा रोड नगला भुस के निकट हुआ। जिसमें चंदपा क्षेत्र के रहने वाले महीराम पुत्र शिवलाल घायल हो गए। वहीं तीसरे सड़क हादसे में आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव खांडा निवासी महेश पुत्र गंगा प्रसाद, रामप्रकाश पुत्र रामदास और संतोष पुत्र उदयवीर घायल हो गए। इन तीनों घायलों को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलने पर घायलों के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।