Brutal Murder in Deoghar Youth Killed Over Fish Theft Allegation मछली चोरी के आरोप में युवक को पीट कर हत्या करने वाले एक को जेल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsBrutal Murder in Deoghar Youth Killed Over Fish Theft Allegation

मछली चोरी के आरोप में युवक को पीट कर हत्या करने वाले एक को जेल

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव में एक युवक की मछली चोरी के आरोप में बेरहमी से हत्या कर दी गई। मुख्य आरोपी मुन्ना राउत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 19 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
मछली चोरी के आरोप में युवक को पीट कर हत्या करने वाले एक को जेल

देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव में पिछले दिनों एक युवक को मछली चोरी करने के आरोप में पेड़ में बांध कर बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । आरोपी को कुंडा थाना प्रभारी ने नाटकीय अंदाज से गिरफ्तार किया है। उसे थाना में 20 घंटे तक रख कर मामले के बारे में पूछताछ की । उसने पुलिस के समक्ष्य उसे मारने की बात स्वीकार किया । बताया कि संजय कापरी जिस तलाब में चोरी से मछली मारने के लिए गया था । उस तलाब को लिज पर लिया है।

जिसमें मछली पालन का काम करते हैं। बताया कि पिछले कई दिनों से उस तलाब में पानी घटता जा रहा था । जिसके कारण उस तलाब में रखे गए मछली को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी-छिपे से मार लेता था । घटना के दिन वह निगरानी रखा था । उस दौरान उसे मछली मारने के दौरान पकड़ लिया । हो हल्ल होने के बाद गांव के लोगों ने उसे पकड़ कर तलाब के बगल स्थित एक पेड़ में बांध कर पीट दिया । जिससे उसकी मौत हो गयी । पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी दिया है कि घटना में कई लोग शामिल है। जिसके बारे में पुलिस को जानकारी दिया है। लेकिन मृतक की पत्नी चंपा देवी ने महज तीन लोगों को आरोपी बनाया है। बता दें कि बुधवार अहले सुबह 30 वर्षीय संजय कापरी को मुख्य आरोपी मुन्ना राउत उर्फ मनोज कुमार राउत ने मछली मारने की बात कह कर घर से उसे बाइक पर बैठा कर तलाब ले गया था। इसके बाद पूर्व दुश्मनी को लेकर मछली चोरी करने का आरोप लगाते हुए गांव में अफवाह फैला दिया। गांव के कई लोग मौके पर पहुंचकर पति को तालाब के बगल स्थित एक पेड़ में बांधकर बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। उसे पेड़ में बांधने के बाद संजय से एक व्यक्ति ने मछली चोरी करने का बात स्वीकार कराते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद लोगों को उस वीडियो को दिखाते हुए मछली चोरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी बताया कि मामला पूर्व दुश्मनी एवं जमीन विवाद से जुड़ा हुआ रहने के कारण पति को पीट-पीट कर हत्या कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।