UP government will soon recruit 9640 Naib Tehsildars and Lekhpals sarkari naukri Vacancy: यूपी में जल्द ही 9640 नायब तहसीलदारों और लेखपालों की होगी भर्ती?, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP government will soon recruit 9640 Naib Tehsildars and Lekhpals sarkari naukri

Vacancy: यूपी में जल्द ही 9640 नायब तहसीलदारों और लेखपालों की होगी भर्ती?

Latest Jobs: नायब तहसीलदार, लेखपाल और राजस्व लिपिक के 9640 पदों पर भर्तियां करने के लिए संबंधित आयोगों को प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। इसमें लेखपाल के सर्वाधिक 7531 पदों पर भर्ती होगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
Vacancy: यूपी में जल्द ही 9640 नायब तहसीलदारों और लेखपालों की होगी भर्ती?

Latest Sarkari Naukri 2025: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार जमीन से जुड़े मामलों में लोगों को राहत देने के लिए राजस्व विभाग में खाली पदों को जल्द भरने जा रही है। नायब तहसीलदार, लेखपाल और राजस्व लिपिक के 9640 पदों पर भर्तियां करने के लिए संबंधित आयोगों को प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। इसमें लेखपाल के सर्वाधिक 7531 पदों पर भर्ती होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले हफ्ते राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया था कि रिक्त पदों को अभियान चलाकर भरा जाए। उत्तर प्रदेश में नायब तहसीलदार के 1234 पद हैं। इनमें 353 खाली हैं। इनके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। लेखपाल के 30837 पद हैं। इनमें 7531 को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। राजस्व लिपिक के 10406 पद हैं, जिनमें 4694 रिक्त हैं। इनमें 2938 पद पदोन्नति और 1756 सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। पदोन्नति वाले पदों के लिए राजस्व परिषद स्तर से कार्यवाही शुरू की गई है। राजस्व परिषद ने संबंधित आयोगों को भर्ती प्रस्ताव भेजने के साथ अनुरोध किया है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।

ये भी पढ़ें:इंडियन आर्मी से लेकर रेलवे तक हजारों पदों के लिए करें अप्लाई, टॉप 5 जॉब्स
ये भी पढ़ें:बैंक से लेकर हाईकोर्ट तक सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

यूपी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET), 2025-

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET), 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। उम्मीदवार 17 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2025 तय की गई है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में एक बार शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब तीन साल तक की भर्तियों में फार्म भरने के लिए पात्र होंगे। यह लाभ वर्ष 2025 में या फिर इसके बाद आयोजित होने वाली पीईटी में शामिल होने वालों को मिलेगा।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|