Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board result 2025 check online today UP result before CBSE CISCE upresults.nic.in upmspresults.nic.in

UP board 10th 12th result 2025: रिजल्ट देने में सीबीएसई और CISCE से आगे यूपी बोर्ड, आज एक क्लिक में चेक कर सकेंगे नतीजे

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम आज 12:30 बजे घोषित होगा। इसी के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाताFri, 25 April 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
UP board 10th 12th result 2025: रिजल्ट देने में सीबीएसई और CISCE से आगे यूपी बोर्ड, आज एक क्लिक में चेक कर सकेंगे नतीजे

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम आज 12:30 बजे घोषित होगा। इसी के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव और सचिव भगवती सिंह बोर्ड मुख्यालय से दोपहर 12:30 बजे परिणाम जारी करेंगे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है। इसी के साथ हिन्दुस्तान की वेबसाइट www. livehindustan. com पर भी परिणाम देखे जा सकते हैं।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम देने में यूपी बोर्ड एक बार फिर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से आगे निकल गया। सीआईएससीई की 12वीं की परीक्षा 14 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हुई थी जबकि सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सबसे अंत में 24 फरवरी से 12 मार्च तक 13 कार्यदिवसों में कराई गई थी।

अभी सीआईएससीई और सीबीएसई के परिणाम कुछ अता-पता नहीं है जबकि पूरे देश में सर्वाधिक छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने वाला यूपी बोर्ड महज डेढ़ महीने के अंदर शुक्रवार को परिणाम घोषित करने जा रहा है। पिछले साल भी यूपी बोर्ड ने बाजी मारी थी। 2024 में यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को 10वीं-12वीं का परिणाम घोषित कर दिया था। जबकि सीआईएससीई ने छह मई और सीबीएसई ने 13 मई को परिणाम घोषित किया था। समय से परिणाम घोषित होने का फायदा हाईस्कूल के छात्रों को होगा क्योंकि वे इंटर में विज्ञान, वाणिज्य या कला विषय का विकल्प चुन सकेंगे। वहीं दूसरे बोर्ड के परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने तक असमंजस की स्थिति में बने रहेंगे।

इस बार कौन लेगा प्राची और शुभम का स्थान

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को घोषित होगा। सबके मन में एक ही सवाल है कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में पूरे प्रदेश में कौन टॉप करेगा। पिछले साल 2024 में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के मेधावियों ने 10वीं-12वीं परीक्षा में टॉप किया था। हाईस्कूल में 600 में से 591 (98.5 प्रतिशत) अंकों के साथ प्राची निगम और इंटरमीडिएट में 500 में से 489 (97.8 फीसदी) अंकों के साथ शुभम वर्मा ने पूरे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया था। पिछले साल हाईस्कूल की मेरिट में ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के राज सिंह ने 600 में 587 (97.83%) अंकों के साथ पूरे प्रदेश में चौथा और जिले में पहला स्थान हासिल किया था। वहीं इंटरमीडिएट में एसपी इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव की श्रेया मिश्रा, विकास इंटर कॉलेज सहसों की अंशिका सिंह और बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पुरा की रिमझिम पटेल ने 500 में से 484 अंक (96.80%) अंक पाकर संयुक्त रूप से प्रदेश की मेरिट में छठवां और जिले में पहला स्थान हासिल किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें