Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board High school second topper Abhishek wants to become an engineer, he used to go to school 5 km away by bicycle

UP Board 10th topper: इंजीनियर बनना चाहते हैं हाई स्कूल सेकेंड टॉपर अभिषेक, 5 किलोमीटर दूर साइकिल से पढ़ने जाते थे स्कूल

शहर की चमक धमक से दूर बाराबंकी के रामसनेहीघाट तहसील से पांच किलोमीटर दूर अयोध्या जिले की रुदौली तहसील के गांव गंगरेला में शुक्रवार को यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आते ही लोग खुशी से झूम उठे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, रामसनेही घाट (बाराबंकी)।Fri, 25 April 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
UP Board 10th topper: इंजीनियर बनना चाहते हैं हाई स्कूल सेकेंड टॉपर अभिषेक, 5 किलोमीटर दूर साइकिल से पढ़ने जाते थे स्कूल

शहर की चमक धमक से दूर बाराबंकी के रामसनेहीघाट तहसील से पांच किलोमीटर दूर अयोध्या जिले की रुदौली तहसील के गांव गंगरेला में शुक्रवार को यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आते ही लोग खुशी से झूम उठे। खेत, खलिहान, बाग में पले बढ़े किसान व शिक्षक पुत्र अभिषेक कुमार यादव ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया था। पूरे गांव में जश्न सा माहौल था। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में शिक्षकों ने अपने होनहार छात्र अभिषेक को फूल मालाओं से लादकर उसका स्वागत किया।

प्रदेश मे दूसरा स्थान हासिल करने वाले अभिषेक यादव अपने गांव से 5 किलोमीटर दूर साइकिल से रामसनेहीघाट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ाई करने आते थे। कक्षा चार से ही उक्त विद्यालय में पढ़ने वाले अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि उनके पिता संतोष यादव किसान हैं और साथ ही एक निजी विद्यालय के शिक्षक हैं। अभिषेक ने कहा कि परिणाम आने पर विश्वास ही नहीं हुआ कि वह प्रदेश में दूसरे स्थान पर आए हैं। उन्होंने कहा कि तैयारी तो खूब की थी।

रोजना छह-सात घंटे विद्यालय के अतिरिक्त घर में ही पढ़ता था। परीक्षा भी बेहतर हुई थी। नम्बर अच्छे आने की संभावना थी, मगर प्रदेश में दूसरा स्थान आने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह इस सफलता का श्रेय अपने पिता-माता के साथ सरस्वती विद्या मंदिर के गुरुजनों के साथ अपने सहपाठी को भी देता हूं। उन्होंने कहा कि आगे वह इंजीनियर बनना चाहते हैं। इसके लिए परीक्षाएं भी दे रहे हैं। पसंदीदा नेता के विषय पर पूछने पर उन्होंने कहा कि राजनीति उन्हें पसंद ही नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें