UP board 10th 12th result: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, नंबर बढ़वाने के लिए साइबर ठगों के चक्कर में ना पड़ें
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नंबर बढ़वाने के लिए साइबर ठगों के चक्कर में ना पड़ें।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेन्द्र देव और सचिव भगवती सिंह बोर्ड मुख्यालय से दोपहर 12:30 बजे परिणाम जारी किए हैं। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है। इसी के साथ आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www. livehindustan. com पर भी परिणाम देखे जा सकते हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर 10वीं का रिजल्ट चेक कैसे करें
जैसे ही रिजल्ट का ऐलान होगा, वैसे ही इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक का लिंक एक्टिव हो जाएगा। रोल नंबर डालकर नतीजे देख सकेंगे।
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
upmsp.gov.in
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही साइबर ठगों का गिरोह एक्टिव हो गया है। अगर आपके नंबर कम आए हैं और आपके फोन आ रहे हैं कि हम आपके बच्चे को परीक्षा में पास करा देंगे, तो इस समय आपको अलर्ट रहना है। क्योंकि, इन दिनों साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है। अगर आपके पास ऐसी कोईकॉल आती है, तो साइबर अपराध शाखा में शिकायत करें। बोर्ड की तरफ से पास कराने का कोई प्रावधान नहीं है। एक या दो विषयों में फेल होने पर कंपार्टमेंट की परीक्षा और कम नंबर आने पर रिवैल्यूशन किया जाता है, जिसके लिए आपको बच्चे के स्कूल जाकर ही बात करनी होगी।