UP Board 10th 12th Result: यूपी बोर्ड की वेबसाइट क्रेश होने पर घबराएं नहीं, लाइव हिन्दुस्तान पर आसानी से देखें रिजल्ट
UP Board 10th 12th Result 2025 : यूपी बोर्ड ने आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट upresults.nic.in , upmsp.edu.in , results.upmsp.edu.in पर जारी किया गया है।

UP Board 10th 12th Result 2025 : यूपी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट upresults.nic.in , upmsp.edu.in , results.upmsp.edu.in पर जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव और सचिव भगवती सिंह बोर्ड मुख्यालय से जारी करेंगे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा। रिजल्ट के समय वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने की वजह से कई बार रिजल्ट देखने में दिक्कत होती है। यूपी बोर्ड की वेबसाइट क्रेश होने की स्थिति में आप लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
लाइव हिन्दुस्तान से यूपी बोर्ड रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए अभी से कराएं रजिस्ट्रेशन
यूपी बोर्ड रिजल्ट का एसएमएस पाने के लिए इन स्टेप्स को फोलो करें-
- www.livehindustan.com/career/results पर जाएं।
- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें।
- यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र ' यूपी बोर्ड 10 वीं 2025 का रिजल्ट ' के लिंक पर क्लिक करें। और यूपी बोर्ड 12वीं के छात्र ' यूपी बोर्ड 12 वीं 2025 का रिजल्ट ' के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट रजिस्ट्रेशन का पेज खुलने पर स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, क्लास की डिटेल डालकर सब्मिट करें। इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। रिजल्ट जारी होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का SMS भेजा जाएगा। उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल विद्यार्थियों 5437233 में से 2732216 परीक्षार्थी हाईस्कूल के और 2705017 विद्यार्थी इंटर के हैं। परीक्षा राज्य के 8,140 केंद्रों पर कराई गई थी। 2 अप्रैल को यूपी बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य पूरा हो गया था। इसके बाद से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद तेजी से परिणाम तैयार करने में जुटा हुआ था।