Hindi Newsकरियर न्यूज़UKPSC PCS Vacancy 2025: UK PSC Uttarakhand PCS Recruitment Short notification dsp deputy collector vacancies

UKPSC PCS Vacancy 2025: उत्तराखंड पीसीएस भर्ती का ऐलान, देखें DSP और डिप्टी कलेक्टर समेत किस पद पर कितनी वैकेंसी

  • UKPSC PCS Vacancy 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के 122 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
UKPSC PCS Vacancy 2025: उत्तराखंड पीसीएस भर्ती का ऐलान, देखें DSP और डिप्टी कलेक्टर समेत किस पद पर कितनी वैकेंसी

UKPSC PCS Vacancy 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के 122 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त 122 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से अभ्यर्थियों के चयन के लिए आयोग कार्यालय को अधियाचन प्राप्त हुए हैं। पीसीएस प्रश्नगत परीक्षा के लिए शीघ्र विज्ञापन जारी किया जाएगा। बताया कि परीक्षा कैलेंडर 10 जनवरी 2025 के अनुसार पूर्व में निर्धारित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 वस्तुनिष्ठ प्रकार का आयोजन 29 जून 2025 को किया गया जाएगा।

रिक्तियों में डिप्टी कलेक्टर के तीन, डीएसपी के 7, वित्त अधिकारी के 10, सहायक निदेशक वित्त के छह, वित्त विभाग में उप निबंधक श्रेणी-2 के 12, सहायक आयुक्त राज्य कर के 13, राज्य कर अधिकारी के 17, सहायक नगर आयुक्त के सात, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के दो, उप शिक्षा अधिकारी के 14, जिला समाज कल्याण अधिकारी के एक, अधीक्षक समाज कल्याण के तीन, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के चार, सहायक गन्ना आयुक्त के एक, जिला परिवीक्षा अधिकारी के एक, सूचना अधिकारी के तीन, संपादक के एक, फीचर लेखक के एक, सहायक निदेशक कृषि के आठ, सहायक निदेशक सांख्यिकी के एक, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के दो, प्रादेशीय मौन विशेषज्ञ के दो, सांख्यिकी अधिकारी-2 के एक, सहायक निदेशक रेशम के दो पद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:UPPSC PCS: राजकीय डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मेंबड़ा बदलाव

समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का चयन परिणाम निरस्त

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से बीते 28 मार्च को जारी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का अंतिम चयन परिणाम निरस्त कर दिया गया है। चयन परिणाम में तकनीकी त्रुटि सामने आने के बाद आयोग ने करीब 136 पदों पर घोषित अभ्यर्थियों के चयन परिणाम निरस्त किए हैं। बीते 28 मार्च इस परीक्षा अंतिम चयन परिणाम जारी किया गया था। चयन अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की सूची भी वेबसाइट पर जारी की गई थी। आयोग की ओर से उत्तराखंड सचिवालय के लिए समीक्षा अधिकारी के 53 पदों पर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी के सात पदों पर, उत्तराखंड राजस्व परिषद के समीक्षा अधिकारी के आठ पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परिणाम जारी किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें