Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC IAS: IRS officer told when delhi coaching choose roadmap for UPSC prelims 2024 preparation

UPSC IAS: IRS अफसर ने बताया, दिल्ली कोचिंग के लिए कब जाएं, क्या हो यूपीएससी 2024 की तैयारी का रोडमैप

UPSC IAS : आईआरएस अफसर अंजनी कुमार पांडेय ने कहा है कि जो घर में नहीं पढ़ता... वो दिल्ली जाकर भी नहीं पढ़ेगा। इसीलिये पहले अपने घर में बैठकर 10 घंटे पढ़ाई की आदत डालें, फिर दिल्ली जाने का सपना देखें।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Oct 2023 10:29 AM
share Share

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2009 में 314वीं रैंक हासिल कर आईआरएस अफसर बनने वाले अंजनी कुमार पांडेय ने वर्ष 2024 की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी का रोडमैप शेयर किया है। इसके अलावा उन्होंने उन अभ्यर्थियों को भी सलाह दी है जो यूपीएससी सिविल सर्विसेज की कोचिंग के लिए दिल्ली जाने के लिए लालायित रहते हैं और यह मानते हैं कि दिल्ली जाकर तैयारी किए बिना सफलता नहीं मिल सकती है। साल 2009 बैच के आईआरएस अधिकारी ने कहा, 'फरवरी 2024 तक मुख्य और प्रारंभिक परीक्षा के लिए सभी बुनियादी किताबें पूरी कर लें। सभी महत्वपूर्ण किताबों से नोट्स बनाएं।' 

उन्होंने आगे कहा - 'अपना वैकल्पिक विषय फरवरी 2024 तक कम से कम एक बार पूरा करें। उचित नोट्स बनाएं।'

- 'नियमित अंतराल पर उत्तर लेखन करते रहें। हर महीने कम से कम 1 निबंध लिखें।'

- 'प्रत्येक दिन कम से कम आधे घंटे प्रीलिम्स के लिए MCQs हल करते रहें।'

- 'रोजाना अखबार पढ़ें. 2  करेंट अफेयर्स मैगजीन पढ़ें।'

 - फरवरी से प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी को पूरा समय दें। जितना संभव हो उतने MCQs हल करें। समाधान करें, अपनी बुनियादी पुस्तकों और करेंट अफेयर्स पत्रिकाओं को कई बार पढ़ें । 

- सबसे बढ़कर, अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। प्रत्येक दिन कम से कम 1-2 घंटे अपने लिए समर्पित करें।

दिल्ली कोचिंग के लिए कब जाएं
उन्होंने कहा, 'जो घर में नहीं पढ़ता... वो दिल्ली जाकर भी नहीं पढ़ेगा... इसीलिये पहले अपने घर में बैठकर 8-10 घंटे पढ़ाई करने की आदत डालिये और फिर दिल्ली जाने का सपना देखिये जाइये। घर में बैठकर पढ़ने का पैसा नहीं लगता... दिल्ली में बैठकर पढ़ने का 15-20 हजार रुपये देना पड़ता है, किराए के रूप में।

उन्होंने कहा, 'यूपीएससी अभ्यर्थियों के साथ-साथ अक्सर उनके माता-पिता को भी लगता है कि दिल्ली में पढ़ाई का माहौल है इसलिए बच्चा दिल्ली में रहेगा तो ही उसका सेलेक्शन होगा। वे भूल जाते हैं कि दिल्ली में पढ़ाई के साथ साथ और भी बहुत सी चीजों का माहौल है।'

अंजनी कुमार इलाहबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। वे अपनी मेंस परीक्षा की मार्कशीट भी शेयर कर चुके हैं। फाइनल रिजल्ट में उनके नंबर 2300 में से 1164 थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें