UPPSC Recruitment: आयोग ने तीन डायट प्रवक्ताओं का चयन किया निरस्त
UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में चयनित तीन प्रवक्ताओं का चयन अभिलेख प्रस्तुत न करने के कारण निरस्त कर दिया है। उप सचिव विनीता...
UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में चयनित तीन प्रवक्ताओं का चयन अभिलेख प्रस्तुत न करने के कारण निरस्त कर दिया है।
उप सचिव विनीता सिंह के मुताबिक प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पद पर औपबिंधिक रूप से चयनित तारा देवी का चयन निरस्त करते हुए उनके स्थान पर पूजा उपाध्याय के चयन की संस्तुति की गई है। प्रवक्ता रसायन विज्ञान की औपबंधिक चयन सूची में शामिल वरुण कुमार का चयन निरस्त करते हुए उनके स्थान पर अविनाश कुमार सिंह के नाम को संस्तुति किया है। जबकि प्रवक्ता अंग्रेजी में चयनित श्याम सुंदर पाठक की जगह संजय शर्मा का चयन हुआ है।
चुनाव बाद संभावित प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के इंटरव्यू
हाईकोर्ट ने सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्य भर्ती 2013 की प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूरी करने के आदेश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को दिए थे। लेकिन समयसीमा बीतने तक साक्षात्कार के लिए पत्र भी जारी नहीं हो सका। 599 पदों के लिए दिसंबर 2013 में जारी विज्ञापन के सापेक्ष तकरीबन 25 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया था। एक पद पर सात अभ्यर्थियों के हिसाब से 4193 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है। सूत्रों के अनुसार अब विधानसभा चुनाव 10 मार्च को पूरा होने के बाद साक्षात्कार हो सकता है। चयन बोर्ड के 50 प्रतिशत कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण कठिनाई हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।