Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC Lt Grade Shikshak: Record verification of 911 teachers will start from July 17
UPPSC Lt Grade Shikshak: 911 शिक्षकों का अभिलेख सत्यापन 17 जुलाई से होगा
UPPSC Lt Grade Shikshak: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (स्नातक वेतनक्रम या एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 के तहत प्रतीक्षा सूची से चयनित 911 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्
Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजSun, 2 July 2023 07:12 PM

UPPSC Lt Grade Shikshak: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (स्नातक वेतनक्रम या एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 के तहत प्रतीक्षा सूची से चयनित 911 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 17 से 24 जुलाई तक किया जाएगा।
यूपीपीएससी के सचिव अशोक कुमार के अनुसार सत्यापन का विस्तृत कार्यक्रम एवं सत्यापन के लिए आवश्यक अभिलेखों का विवरण आयोग की वेबसाइट पर छह जुलाई से उपलब्ध रहेगा। 28 जून को घोषित प्रतीक्षा सूची के परिणाम में 911 में से सर्वाधिक 431 हिन्दी के शिक्षक बने हैं। पूर्व चयनित अभ्यर्थियों के अभ्यर्थन निरस्त होने के बाद रिक्त 946 पदों के सापेक्ष आयोग ने 911 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है।