Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC GIC Lecturer Result 2021 : up psc gic pravakta bharti pre exam result declared direct link

UPPSC GIC Lecturer Result 2021 : यूपीपीएससी प्रवक्ता जीआईसी भर्ती की प्री परीक्षा में 15046 सफल

UPPSC GIC Lecturer Result 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) प्रारंभिक परीक्षा-2020 का परिणाम जारी कर दिया। 15046 अभ्यर्थी मुख्य...

Pankaj Vijay संवाददाता, संवाददाताFri, 10 Dec 2021 07:40 AM
share Share

UPPSC GIC Lecturer Result 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) प्रारंभिक परीक्षा-2020 का परिणाम जारी कर दिया। 15046 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए हैं। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पहली बार प्रवक्ता जीआईसी के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती कराई जा रही है। इससे पहले इंटरव्यू के माध्यम से सीधी भर्ती होती थी। लेकिन इस बार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा कराई जा रही है। 16 विषयों के प्रवक्ता जीआईसी के 1473 पदों पर भर्ती में पुरुष वर्ग के 991 और महिला वर्ग के 482 पद हैं।

बता दें कि प्रवक्ता जीआईसी के हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, संस्कृत, अर्थशास्त्रत्त्, नागरिक शास्त्रत्त्, भूगोल, इतिहास, समाजशास्त्रत्त्, शिक्षाशास्त्रत्त्, उर्दू, वाणिज्य और गृह विज्ञान विषय के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर 2021 को हुई थी। 491370 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 156957 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इनमें से 15046 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा छह फरवरी 2022 को प्रस्तावित है। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन/परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के बारे में अलग से सूचना जारी की जाएगी। परीक्षा से संबंधित पदवार/श्रेणीवार कटऑफ अंक एवं अभ्यर्थियों के प्राप्तांक से संबंधित सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

13 के बजाय 11 गुना अभ्यर्थी सफल : प्रवक्ता जीआईसी भर्ती में प्री में मानक से कम अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया। पदों की संख्या के मुकाबले 13 गुना अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया जाना था, लेकिन इनमें 11 गुना भी सफल नहीं हो सके। आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि कुछ विषयों में न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त न करने के कारण निर्धारित संख्या से कम अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें