UP Police Constable exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तारीख को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई
up police constable exam kab hoga latest update यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द से जल्द जारी की जा सकती हैं। आ
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द से जल्द जारी की जा सकती हैं। आधिकारिक तौर पर अभी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तारीख को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस हिसाब से जुलाई के दूसरे वीक तक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान हो सकता है। इससे पहले भर्त बोर्ड ने कई जिलों से केंद्रों की सूची बनाकर भेजने के लिए कहा था। केंद्रों के निर्धारण के बाद जल्द से तारीखों पर अपडेट सामने आज आ जाएगा।
पेपर लीक न हो, इसके लिए मजबूत कदम उठाए जा रहे हैं, इसलिए बार केंद्र निर्धारण में सिटी के केंद्रों पर ही परीक्षा कराने पर विचार किया जा रहा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 व 18 फरवरी को आरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा कराई थी। आपको बता दें कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 43 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। कोविड के बाद इतनी अधिक पदों पर निकाली गई यह पहली भर्ती थी।इस परीक्षा में परीक्षार्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द कर दिया था और छह माह के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश की पालना करते हुए छह माह के भीतर यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम कराने की तैयारी है। अभ्यर्थियों को परीक्षा की नई तिथि का ब्रेसब्री से इंतजार है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम में सभी अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में यात्रा की फ्री सुविधा रहेगी। परीक्षा के दौरान वे एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।