TGT Recruitment 2023: हरियाणा में स्नातक शिक्षक भर्ती आवेदन की लास्ट डेट कल, hssc.gov.in पर करें अप्लाई
TGT Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जो अभ्यर्थी हरियाणा में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हों वे हरियाणा
TGT Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जो अभ्यर्थी हरियाणा में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हों वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एचएसएससी जीटीटी भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च है। वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने के बाद आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के इस भर्ती अभियान से राज्य में कुल 7471 टीजीटी शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की उर्म 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिक्तियों के विस्तृत ब्यौरे और आवेदन योग्यता की जानकारी के लिए आगे दिया जा रहा पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
टीजीटी पदों का ब्योरा पूरे हरियाणा के लिए:
टीजीटी अंग्रेजी 1751
टीजीटी होम साइंस 73
टीजीटी म्यूजिक 10
टीजीटी फिजिकल एजुकेशन 821
टीजीटी आर्ट्स 1443
टीजीटी संस्कृत 714
टीजीटी साइंस 1297
टीजीटी उर्दू 21
वेतनमान - टीजीटी में नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी 9300‐34800 रुपए और ग्रेड पे- 4600 मिलेगा।
एचएसएससी टीजीटी भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:
- एचएसएससी की वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
- एचएसएससी के होम पेज पर दिख रहे लिंक “2/2023 TGT (ROH & Mewat Cadre)” पर क्लिक करें।
- अब आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलेगा, जिसे ध्यान से पढ़ें।
- इसके बाद नोटिफिकेशन के अंत में Apply लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन सब्मिट करें और आवेदन का प्रिंटआउट भी लेकर रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।