Rajasthan Police Constable Bharti: खुशखबरी, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आयु में 3 साल की छूट
Rajasthan Police Bharti: ओवरएज होने के चलते राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन से चूक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया गया है
Rajasthan Police Bharti 2023: ओवरएज होने के चलते राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन से चूक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया गया है। अब जनरल कैटेगरी पुरुष के वह अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 01 जनवरी 2006 से पहले और 02 जनवरी 1997 के बाद हुआ हो। वहीं जनरल कैटेगरी की वह महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिनका जन्म 01 जनवरी 2006 से पहले और 02 जनवरी 1992 के बाद हुआ हो। कांस्टेबल ड्राइवर पदों की बात करें तो अब जनरल कैटेगरी के वह परुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 01 जनवरी 2006 के बाद और 02 जनवरी 1994 से पहले न हुआ हो।
आयु सीमा के नए नियम इस प्रकार हैं-
इस तिथि तक जन्म वाले कांस्टेबल सामान्य पद के लिए कर सकते हैं आवेदन
- सामान्य - पुरुष - 2 जनवरी 1997, महिला - 2 जनवरी 1992
- ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, एमबीसी, बीसी, - पुरुष - 1 जनवरी - 1992, महिला - 2 जनवरी 1997
CET में 40 फीसदी अंक होना अनिवार्य
राजस्थान पुलिस 3578 कांस्टेबल भर्ती में सामान्य, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सीईटी में 40 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता रखी गई है। जबकि एससी, एसटी के लिए 36 प्रतिशत अंक जरूरी तय किए गए हैं। सीईटी पास 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
कांस्टेबल पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर 7 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद 28 से 30 अगस्त तक उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में गलती सुधरने का मौका दिया जाएगा। कांस्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैंड, कॉन्स्टेबल माउण्टेड, कॉन्स्टेबल श्वानदल और कॉन्स्टेबल पुलिस दूर संचार के पदों को भरा जाएगा।
पहले होगा फिजिकल
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल कराया जाएगा। फिजिकल के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसके फिजिकल पास कर चुके 15 गुना उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
योग्यता
- कांस्टेबल के 3500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
- RAC और MBC बटालियन (बैंड सहित ) में कांस्टेबल के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है।
- पुलिस दूरसंचार कांस्टेबल के लिए फिजिक्स और मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है।
- कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एक साल पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
फिजिकल
पुरुष उम्मीदवार के लिए
लंबाई- 168 सेमी
सीना कम से कम बिना फुलाए - 81 सेमी. फुलाकर 86 सेमी
महिला उम्मीदवार के लिए
लंबाई 152 सेमी
वजन कम से कम 47.5 किग्रा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।