Rajasthan Board Class 10 Result 2024: आरबीएसई 10वीं रिजल्ट की तैयारी शुरू, जानिए कब आएगा रिजल्ट
Rajasthan Board 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 30 मार्च से समाप्त हो चुकी हैं। अब राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट की तैयारी शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही रिजल्ट जारी किया
Rajasthan Board Class 10 Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं आज से जाएंगी। परीक्षाएं पूरी होते ही राजस्थान बोर्ड रिजल्ट की तैयारी शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि करीब एक माह के अंदर राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षाओं के बाद अब राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10 व 12 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चलेगा। उम्मीद है एक माह के अंदर मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर (आरबीएसई )
की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषित किया जाएगा।
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड (RBSE) की कक्षा 10 की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित कराई गई हैं। वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक चली हैं। राजस्थान बोर्ड की 10वीं 12वीं परीक्षा में हर साल करीब 20 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। इनमें करीब 11 लाख छात्र 10वीं परीक्षा में और करीब 9 लाख छात्र 12वीं परीक्षा में भाग लेते हैं।
इस बार राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट, राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना है। हालांकि राजस्थान बोर्ड रिजल्ट की डेट घोषित नहीं की गई। उम्मीद है कि रिजल्ट समय नजदीक आते ही जल्द ही छात्रों को इस बारे में सूचित किया जाएगा।
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में कुल 82.89 फीसदी छात्र सफल हुए थे। इसमें लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से करीब 2 फीसदी अधिक रहा था। लड़कों का सफलता प्रतिशत जहां 81.62 % रहा था वहीं लड़कियां का सफलता प्रतिशत 84.38 % रहा था। वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 में एक जून को घोषित किया गया था। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, 12वीं साइंस और 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट का रिजल्ट एक ही दिन या अलग-अलग जारी किया जा सकता है। पिछली बार तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट क्रमश: 92 फीसदी, 95 फीसदी और करीब 96 फीसदी रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।