Hindi Newsकरियर न्यूज़OFSS Bihar Board Inter Admission 2024: know what after BSEB first selection list for intermediate enrollment

OFSS 2023 Bihar board Class 11:पहली सेलेक्शन लिस्ट के बाद क्या, जानें पूरी जानकारी

ofssbihar in OFSS Bihar Board Inter Admission 2024:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(BSEB) ने ऑनलाइन फैसिलिएशन सिस्टम फॉर स्टूडेट्स (OFSS) इंटर एडमिशन सेलेक्शन लिस्ट आज जारी कर दी है। OFSS BSEB पहली सेलेक

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 June 2023 04:58 PM
share Share
Follow Us on

ofssbihar in OFSS Bihar Board Inter Admission 2024:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(BSEB) ने ऑनलाइन फैसिलिएशन सिस्टम फॉर स्टूडेट्स (OFSS) इंटर एडमिशन सेलेक्शन लिस्ट आज जारी कर दी है। OFSS BSEB पहली सेलेक्शन लिस्ट 2023 अब ऑनलाइन उपलब्ध है। जिन स्टूडेंट्स ने बिहार के स्कूल और कॉलेजों में 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन किया था वो लिस्ट देक सकते हैं। ofssbihar.in पर जाकर लिस्ट को डाउनलोड किया जा सकता है, इसके अलावा पहली सेलेक्शन की विभिन्न विषयों की कटऑफ भी चेक की जा सकती है। जिन स्टूडेंट्स का नाम सेलेक्टेड स्टूडेंट्स में आया है, उन्हें अब स्लाइड अप प्रोसेस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। स्लाइड अप प्रोसेस आज 27 जून से शुरू हो रहा है और 3 जून को समाप्त होगा। जिन स्टूडेंट्स को बिहार इंटर फर्स्ट मेरिट लिस्ट में सेलेक्ट किया गया है, उनका एडमिशन स्कूल और कॉलेजों के विभिन्न स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के इंटरमीडिएट कोर्सेज में किया जाएगा। अब सेलेक्ट किए गए स्टूडेंट्स को शेड्यूल के अनुसार एडमिशन प्रोसेस के लिए विभिन्न स्टेप्स को पूरा करना होगा। जिन स्टूडेंट्स को पहली  OFSS 2023 सेलेक्शन लिस्ट में शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है, वो अपने पहले के ऑप्शन में बदलाव 27 जून से 3 जुलाई तक कर सकते हैं।

संबंधित प्लस टू स्कूल एवं कालेजों में छात्र अपने नामांकन को सत्यापित कराएंगे। प्लस टू स्कूल एवं कालेज प्रबंधन छात्रों के नामांकन के सत्यापन के बाद इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को देगा, जिससे यह जानकारी मिल सकेगी कि किस विद्यालय एवं महाविद्यालय में कितनी सीटें रिक्त रह गई हैं। उसी के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति दूसरी सूची का प्रकाशन करेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें