Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced result 2024: Ved who got the first rank said do not prepare according to hours Aditya who got the second rank said study without stress

JEE Advanced result 2024: जेईई एडवांस्ड में पहली और दूसरी रैंक वाले टॉपर्स की सलाह आपके भी काम आएगी

JEE Advanced result 2024:  दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाले आदित्य ने जेईई एडवांस परीक्षा में देश भर में दूसरी रैंक हासिल की है। आदित्य का मानना है कि देश में जेईई एडवांस जैसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीMon, 10 June 2024 09:27 AM
share Share

दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाले आदित्य ने जेईई एडवांस परीक्षा में देश भर में दूसरी रैंक हासिल की है। आदित्य का मानना है कि देश में जेईई एडवांस जैसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत, लगन और बिना किसी तनाव के तैयारी करनी चाहिए। वह इसे ही अपना मूल मंत्र मानते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई का काम जिंदगी को आसान बनाना है। इसे मुश्किल बनाना नहीं है। इस परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्र तनाव मुक्त होकर बिना किसी परेशानी के पढ़ाई करें। आदित्य ने बताया कि मैं आईआईटी मुंबई या दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना चाहता हूं। इसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद क्वांटम फिजिक्स में ध्यान दूंगा। इसके जरिए मैं डीआरडीओ में शामिल होकर देश की सेवा करुंगा और परमाणु बम बनाने में वैज्ञानिकों का सहयोग करूंगा। इससे पहले आदित्य के 10वीं में 96.8 फीसदी और 12वीं में 95.4 फीसदी अंक प्राप्त किए। मेहनत, लगन और बिना तनाव आदित्य ने सफलता हासिल की दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाले आदित्य ने जेईई एडवांस परीक्षा में देश भर में दूसरी रैंक हासिल की है। आदित्य का मानना है कि देश में जेईई एडवांस जैसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत, लगन और बिना किसी तनाव के तैयारी करनी चाहिए। वह इसे ही अपना मूल मंत्र मानते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई का काम जिंदगी को आसान बनाना है। इसे मुश्किल बनाना नहीं है। इस परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्र तनाव मुक्त होकर बिना किसी परेशानी के पढ़ाई करें। आदित्य ने बताया कि मैं आईआईटी मुंबई या दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना चाहता हूं। इसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद क्वांटम फिजिक्स में ध्यान दूंगा। इसके जरिए मैं डीआरडीओ में शामिल होकर देश की सेवा करुंगा और परमाणु बम बनाने में वैज्ञानिकों का सहयोग करूंगा। इससे पहले आदित्य के 10वीं में 96.8 फीसदी और 12वीं में 95.4 फीसदी अंक प्राप्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें