Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced AAT 2024 Registration at jeeadvacin know how to fill form check last date

JEE Advanced AAT 2024: शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, jeeadv.ac.in पर भरें फॉर्म

JEE Advanced AAT 2024 registration: आईआईटी जेईई प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in के माध्यम से AAT के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां देखें डिटेल्स।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 June 2024 01:34 PM
share Share
Follow Us on

JEE Advanced AAT 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT मद्रास) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में सफलता हासिल की है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर 10 जून (शाम 5.00 बजे तक) तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने जेईई एडवांस्ड में सफलता हासिल की है, वे जेईई एडवांस्ड एएटी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड एएटी का आयोजन 12 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर तक एक ही शिफ्ट में किया जाएगा और रिजल्ट 14 जून को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी बीएचयू और आईआईटी रूड़की में बी.आर्क कोर्सेज में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक अनिवार्य प्रवेश परीक्षा है।

जानें- कैसे रहे इस साल के जेईई एडवांस्ड के नतीजे

जेईई एडवांस्ड  2024 में पेपर 1 और 2 दोनों में उपस्थित होने वाले कुल 1,80,200 छात्रों में से 48,248 ने सफलता हासिल की है। इस साल 139180 लड़कों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 40284 छात्र सफल हुए हैं और 41020  लड़कियों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा दी, जिनमें से 7964  ने सफलता हासिल की है। इस साल  रैंक 1  पर वेद लाहोती (355 अंक), रैंक 2 आदित्य (346 अंक), रैंक 3 भोगलापल्ली संदेश (338 अंक), रैंक 4 रिदम केडिया (337 अंक), और रैंक 5 पुट्टी कुशल कुमार ( 334 अंक) हैं।

JEE Advanced AAT 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए कर सकते हैं आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर "JEE Advanced AAT 2024" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- लॉग इन करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें।

स्टेप 4- फिर निर्देशानुसार एएटी 2024 आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 5- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और यदि आवश्यक हो तो आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6- सभी जानकारी को दोबारा चेक करें और एएटी 2024 फॉर्म जमा करें।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें