JAC Jharkhand 10th 12th Exam Dates 2024: मैट्रिक और इंटर परीक्षा का टाइम-टेबल जारी, यहां देखिए शेड्यूल
JAC Jharkhand 10th 12th Exam dates 2024: झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची ने जैक झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जैक मैट्रिक, इंटर परीक्षा 2024 का टाइम-टेबल जैक बोर्ड की वेबस
JAC Jharkhand 10th 12th Exam Time-Table 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची की मैट्रिक (Class 10) और इंटरमीडिएट (Class 12) वार्षिक परीक्षाएं फरवरी 2024 में आयोजित की जाएंगी। जेएसी 10वीं और 12वीं परीक्षा डेटशीट के अनुसार, दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी और 26 फरवरी 2024 तक चलेंगी। झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं 2024 में भाग लेने जा रहे छात्र बोर्ड परीक्षाओं का पूरा टाइम-टेबल जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। मैट्रिक, इंटर बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी देख सकते हैं।
ओएमआर शीट पर होगी 10वीं परीक्षा-
जैक झारखंड मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक होगी। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर सुबह 9:45 बजे से 11:20 बजे तक होगी, इसके बाद के समय में उत्तर पुस्तिका में होगी।
वहीं जैक झारखंड इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाएं दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी। यह परीक्षा दो भागों में बंटी हुई है। दोपहर 2 बजे से 3:35 बजे तक ओएमआर शीट पर होगी और बाकी समय की परीक्षा 3:40 बजे से 5:20 तक उत्तर पुस्तिका पर होगी।
जेएसी झारखंड बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2024 को जारी किए जाएंगे। संबंधित छात्रों के स्कूल प्रमुख या प्रिंसिपल छात्रों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करके छात्रों को बांटेंगे।
झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 28 फरवरी से 11 मार्च 2024 तक होगी।
JAC Jharkhand Exam 2024 Dates: यहां दिए गए पीडीएफ फाइल में देख सकते हैं-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।