JAC Jharkhand : मैट्रिक-इंटरमीडिएट एग्जाम में बदलाव, OMR शीट पर नहीं सिर्फ उत्तरपुस्तिका पर होगी परीक्षा
JAC 10th 12th Exam 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा में बदलाव किया है। अब परीक्षा ओएमआर पर नहीं उत्तरपुस्तिका पर होगी। इसके लिए जैक संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा।
JAC 10th 12th Exam 2024 Date: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की 2024 और 2025 में होने वाली परीक्षा में बदलाव कर दिया है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा अब ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका पर अलग-अलग नहीं होंगी। ये परीक्षाएं सिर्फ उत्तरपुस्तिका पर होंगी। ऑब्जेक्टिव सवाल के उत्तर भी छात्र-छात्राओं को उत्तरपुस्तिका पर ही लिखने होंगे। राज्य सरकार ने मैट्रिक व इंटर में पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के अंक और सवालों की संख्या में कटौती कर दी है, जबकि सब्जेक्टिव प्रश्नों के अंकों व प्रश्नों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है।
2024 की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 30 फीसदी अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे, जबकि 50 फीसदी अंक के प्रश्न लघु व दीर्घ उत्तरीय रहेंगे। बचे 20 फीसदी अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिये जाएंगे। वहीं, 2025 की परीक्षा में 20 फीसदी अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे और 60 फीसदी अंक के सब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। 20 फीसदी अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा। शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल को इसका निर्देश दे दिया है। 2022 और 2023 तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 40-40 प्रतिशत अंकों के आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये थे, जबकि 40-40 फीसदी अंकों की सब्जेक्टिव परीक्षा हुई थी। वहीं, 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन हुआ था। 2024 की मैट्रिक-इंटर की परीक्षाओं में 2023 की अपेक्षा ऑब्जेक्टिव सवाल में 10 प्रतिशत अंक की कटौती और सब्जेक्टिव प्रश्न में 10 फीसदी अंक की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं, 2025 में भी ऑब्जेक्टिव प्रश्न में 10 फीसदी अंक की और कटौती की जाएगी, जबकि सब्जेक्टिव प्रश्न में 10 फीसदी अंक की बढ़ोतरी की जाएगी। सीबीएसई की तर्ज पर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। सीबीएसई भी 20 अंकों का ऑब्जेक्टिव, 60 अंकों का सब्जेक्टिव और 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन कर रहा है।
जैक नए पैटर्न पर जारी करेगा मॉडल प्रश्न
जैक परीक्षा पैटर्न में हो रहे बदलाव के आधार पर ही मॉडल प्रश्न पत्र और उसके उत्तर जारी करेगा। अगले महीने से मॉडल प्रश्न पत्र जारी किये जाएंगे। इससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा पद्धति की जानकारी हो सकेगी। साथ ही, सब्जेक्टिव प्रश्नों में कितने प्रश्न बढ़ेंगे, उसके आधार पर वे तैयारी कर सकेंगे। जैक ने पूर्व में ही परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। छह फरवरी से 26 फरवरी तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं निर्धारित हैं। जैक संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा। दोनों पालियों में ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका के लिए निर्धारित अलग-अलग समय को फिर से निर्धारित किया जाएगा।
जैक अध्यक्ष, डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा, 'मैट्रिक-इंटर परीक्षा में बदलाव किया गया है। अब ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं होगी। 2024 की परीक्षा में 30 अंक के ऑब्जेक्टिव व 50 अंक के सब्जेक्टिव सवाल रहेंगे। वहीं, 2025 में 20 अंक के ऑब्जेक्टिव और 60 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे। उत्तरपुस्तिका पर ही इसके जवाब देने होंगे। दोनों ही साल में 20-20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिये जाएंगे।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।