Hindi Newsकरियर न्यूज़HPSC PGT Recruitment 2023: Bumper recruitment of 4476 PGT teachers in Haryana apply from June 28

HPSC PGT Recruitment 2023: हरियाणा में 4476 पीजीटी शिक्षकों की बंपर भर्ती, 28 जून से करें आवेदन

HPSC PGT Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने राज्य हिन्दी, साइंस समेत कई विषयों के 4476 पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एचपीएससी की वेबसाइट https://hpsc.gov.in/ पर जारी

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 June 2023 05:30 PM
share Share
Follow Us on

HPSC PGT Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने राज्य  हिन्दी, साइंस समेत कई विषयों के 4476 पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एचपीएससी की वेबसाइट https://hpsc.gov.in/ पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एचपीएससी पीजीटी भर्ती के लिए 28 जून 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। एचपीएससी पीजीटी वैकेंसी 2023 में हिन्दी, उर्दू, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान समेत विभिन्न विषयों की रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञापन/नोटिफकेशन जारी किए गए हैं। इन विज्ञापनों में संबंधित विषयों में कुछ रिक्तियां मेवात कैडर में और कुछ रिक्तियां हरियाणा कैडर में। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन प्रकिया शुरू करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

एचपीएससी पीजीटी भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 28 जून 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 28 जुलाई 2023

आयु सीमा - 18 से 42 वर्ष।

आवेदन शुल्क - सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए - 1000 रुपए।
महिला अभ्यर्थी व एससी, बीसीए, बीसीबी, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस के लिए - 250 रुपए।
हरियाणा के दिव्यांगों के लिए - 0

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से ही जमा कराया जाएगा। सभी विषयों की रिक्तियों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

प्रमुख विषयों की विषयवार रिक्तियां -
हिन्दी - 70 पद
उर्दू - 21
सामाजिक विज्ञान - 02 पद
राजनीति शास्त्र - 240+47 पद
शारीरिक शिक्षा - 650 पद
संगीत - 03 पद
मैथ्स - 250 पद
इतिहास - 220+53 पद
अंग्रेजी - 73 पद

शैक्षिक योग्यता - सबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री और बीएड। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) पास होना जरूरी है।


आवेदन प्रक्रिया :
एचपीएससी पीजीटी भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट regn.hpsc.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा अथवा अभ्यर्थी http://hpsc.gov.in पर डायरेक्ट आवेदन जमा करा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के बाद एक लॉगइन आईडी क्रिएट होगी जिसके जरिए अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
आवेदन फॉर्म करने के बाद आवेदन शुल्क जमा कराना होगा और साथ ही जरूरी दस्तावेजों की प्रतियां भी अपलोड करनी होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें