Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi government schools increase of 16 percent pass percentage in CBSE Class 10 after the compartment exam results

दिल्ली के स्कूलों ने CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद कक्षा 10वीं में पास प्रतिशत में हुई 16% की वृद्धि : सरकार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद सीबीएसई कक्षा 10 के नतीजों में 16 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई। वहीं पास प्रत

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 12 Sep 2022 08:37 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद सीबीएसई कक्षा 10 के नतीजों में 16 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।  एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई। वहीं पास  प्रतिशत 81.27 से बढ़कर 97.29 प्रतिशत हो गया।

बता दें, पास प्रतिशत में यह वृद्धि दिल्ली सरकार के स्कूलों के 12वीं कक्षा के परिणामों में भी देखी गई है, जिसमें यह 96.29 से बढ़कर 98.21 प्रतिशत - 1.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों में स्कूली शिक्षा और छात्रों की मानसिक और भावनात्मक कल्याण पर प्रभाव पड़ा है।

साल 2021-22 का शैक्षणिक सत्र भी कोरोना से बार-बार बाधित हुआ और बच्चों के लिए सीखने के अवसरों में कमी आई। लेकिन अब छात्रों ने मेहनत कर  साबित कर दिया है कि वह हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

सिसोदिया ने कहा, "हमारे शिक्षकों की अतुलनीय कड़ी मेहनत, योजना और समर्थन के लिए धन्यवाद, हमारे स्कूलों के 33,000 से अधिक कक्षा 10वीं और कक्षा 12 वीं के छात्र कंपार्टमेंट परीक्ष में सफल हुए हैं।  

उन्होंने कहा, "हमारे छात्रों ने इस साल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन कुछ एक या दो विषयों में पास नहीं हो सके और उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षाओं में फिर से शामिल होना पड़ा। यह परिणाम निश्चित रूप से उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और उन्हें अपनी पढ़ाई में बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।"

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें