ठंड के चलते यूपी में स्कूल 2 दिन रहेंगे बंद,कई स्कूलों का टाइम बदला
पछुआ हवा के साथ फिजा में घुली गलन के कारण उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में ठिठुरन भरी सर्दी पड़ रही है। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में सोमवार को खिली धूप निकलने के बाद मंगलवार को फिर बदली छाये...
पछुआ हवा के साथ फिजा में घुली गलन के कारण उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में ठिठुरन भरी सर्दी पड़ रही है। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में सोमवार को खिली धूप निकलने के बाद मंगलवार को फिर बदली छाये रहे। इस दौरान तेज हवा चलने से ठिठुरन खासी बढ़ गयी। आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि आसमान में बादल नहीं बल्कि घना कोहरा छाया है, इसीलिये धूप नहीं निकल रही है। अभी दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि दो दिन बाद खिली धूप निकलने से राहत मिलेगी, मगर उसके बाद ठंड और बढ़ जाएगी। इस बीच मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक मण्डलों में तापमान में खासी गिरावट आयी। इस अवधि में बरेली, मेरठ, झांसी और आगरा मण्डलों में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी।
प्रदेश सरकार ने भारी ठंड के कारण प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल-कालेज 20 दिसंबर तक बंद कर दिए हैं। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने हिंदुस्तान को बताया कि पूरे प्रदेश में शीत लहरी के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए 12वीं तक के स्कूल-कालेज बंद करने का फैसला किया गया है। इस संबंध में संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान आगरा, गोरखपुर, फैजाबाद, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झांसी तथा मेरठ मण्डलों में भी दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है। इस अवधि में मौसम आमतौर पर सूखा रहने की सम्भावना है।
तेज सर्दी के चलते प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन ने स्कूलों का समय बदलने का फैसला लिया है। कई जिलों में शीतावकाश की घोषणा कर दी गई है। यहां देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ- स्कूल आज 10 बजे से खुलेंगे
कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों का समय बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से जारी आदेश के अनुसार कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल अब सुबह दस से तीन बजे तक संचालित किए जाएंगे। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अमर कान्त सिंह की ओर से स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी सरकारी व निजी संस्थान सुबह 10 से 3 बजे तक ही खुलेंगे। कासं.
वाराणसी
2 दिन स्कूल बंद
ठंड और शीतलहर को देखते हुए पूर्वांचल के कई जिलों में प्रशासन ने 18 और 19 दिसंबर को सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। जौनपुर, गाजीपुर, बलिया के जिलाधिकारियों ने दो दिन सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
मुरादाबाद, संभल, रामपुर और अमरोहा
- मुरादाबाद मंडल में कक्षा 8 तक अवकाश घोषित
- मुरादाबाद और संभल में 18 को रहेगा अवकाश
- रामपुर-अमरोहा में दो दिन का अवकाश घोषित
मंडल में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मुरादाबाद और संभल में सिर्फ बुधवार की, जबकि अमरोहा और रामपुर में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
मुरादाबाद मंडल में छाए घने कोहरे के कारण पिछले दो दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हुए हैं। इसके साथ ही पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठ तक के बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया है। मुरादाबाद और संभल में बुधवार को सभी स्कूलों में कक्षा आठ तक के बच्चों का अवकाश रहेगा। संभल में मंगलवार को भी अवकाश था।
- इसके साथ ही रामपुर और अमरोहा में जिला प्रशासन ने बुधवार तथा गुरुवार का अवकाश घोषित किया गया है।
बरेली
8वीं तक के स्कूल कल तक बंद
पहाड़ों से आ रहीं बर्फीली हवाओं ने बरेली को अपने आगोश में ले लिया है। कड़ाके की सर्दी ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में कक्षा आठ तक के स्कूलों में 18 और 19 दिसंबर की छुट्टी घोषित कर दी गई है। बीएसए तनुजा त्रिपाठी ने बताया कि छुट्टी का आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई आदि सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी।
- मिर्जापुर में दस से तीन बजे तक स्कूल चलेंगे,
- आजमगढ़, गाजीपुर और जौनपुर में 19 दिसंबर तक स्कूल बंद कर दिये गए हैं।
- बलिया में 20 दिसंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है।
- रामपुर में ठंड के चलते जिला प्रशासन ने 18 और 19 दिसंबर को कक्षा आठ तक का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
- गाजियाबाद में बुधवार से सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे।
- मैनपुरी में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूल सुबह 10.30 बजे से खुलेंगे और शाम 3 बजे तक चलेंगे।
- फिरोजाबाद में स्कूलों समय बुधवार से सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कर दिया गया है।
- सीतापुर में बुधवार से स्कूलों का समय प्रातः 10:00 से 3:00 बजे तक कर दिया गया है।
- सहारनपुर डीएम ने जिले में सभी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।