CBSE Exam 2024: कैसा रहा कक्षा 10 साइंस का पेपर, छात्रों ने बताया डिफिकल्टी लेवल
CBSE 10th Science Paper : सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हो गई। अगला पेपर 7 मार्च को सोशल साइंस का होगा। 10वीं के छात्रों को साइंस का पेपर कितना कठिन लगा जानिए उन्हीं की
CBSE Class 10 Exam 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की कक्षा 10 साइंस की परीक्षा आज, 2 मार्च 2024 को पूरी हो गई। यह परीक्षा देशभर में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की गई। सीबीएसई 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों ने बताया कि साइंस का पेपर कैसा गया। परीक्षा देकर निकले छात्रों में से कुछ ने साइंस के पेपर को आसान, कुछ ने मॉडरेट तो कुछ ने ईजी से मॉडरेट लेवल का बताया।
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्र साइंस के पेपर से काफ संतुष्ट दिखे। स्कूल के कुछ छात्रों जैसे -नायाश्री और अदिति ने पेपर को संतुलित बताया। उन्होंने कहा कि पेपर के तीनों सेट उनकी तैयारी के अनुसार थे और पूरी तरह से एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर थे। प्रश्नों की कठिनाई स्तर की बात करें तो ये बहुत कठिन नहीं थे।
वहीं स्कूल के ही दूसरे छात्र दर्श, इशानी, मैत्रेया, अली, आर्य और इशान को पेपर आसान लगा। एक छात्रा विज्ञाता ने कहा कि आज साइंस का पेपर था तो वह इसे लेकर नर्वस थी लेकिन अब पेपर इतना अच्छा गया है कि वह बहुत खुश है। वहीं छात्र अंश ने बताया कि पेपर बहुत लेंदी नहीं था। कुछ प्रश्न जरूर काफी व्याख्यात्मक प्रकार के थे।
इसी प्रकार लखनऊ पब्लिक स्कूल (C.P. Singh Foundation) की छात्रा अदिति चौधरी ने कहा कि पेपर मध्यम स्तर का था। परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न एनसीईआरटी और एग्जेम्प्लर बुक पर आधारित थे। प्रश्न सीधे नहीं पूछे गए थे। इसी स्कूल के छात्र प्रभाकर सिंह ने बताया कि पेपर मानक के अनुरूप था लेकिन प्रश्न कुछ समय लेने वाले थे जो कि अप्लीकेशन बेस्ड थे। ऐसे प्रश्नों में प्रत्येक टॉपिक की बेसिक समझ जरूरी होती है। पेपर का सेक्शन डी जरूरी काफी कठिन था।
कक्षा 10 के छात्र दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रश्नपत्र प्रतियोगिता और एक्टिविटी आधारित था। प्रश्नपत्र सीबीएसई की ओर से जारी। पेपर सीबीएसई की ओर से जारी सैंपल पेपर की तरह था। प्रश्नों का कठिनाई स्तर मध्यम से कठिन था। कुलमिलाकर यह एक स्टैंडर्ड पेपर था जो एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित था। यह पेपर उन छात्रों के लिए आसान भी था जिन्होंने सीबीएसई के सैंपल पेपर का ठीक से अभ्यास किया हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।