Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Board Exam 2024: CBSE Class 12 students will not be able to change subjects

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई के कक्षा 12 के छात्र विषय नहीं बदल सकेंगे

CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2024 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। इन दिशानिर्देशों के मुताबिक 12वीं में छात्रों का विषय नह

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीSat, 19 Aug 2023 10:06 PM
share Share
Follow Us on

CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2024 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। इन दिशानिर्देशों के मुताबिक 12वीं में छात्रों का विषय नहीं किया जाएगा, यानी जो भी विषय वो 11वीं में पढ़ेंगे, उन्हें वही विषय 12वीं में भी पढ़ने होंगे। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों की फोटो और जानकारी सावधानीपूर्वक भरें। सीबीएसई के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होनी हैं। स्कूलों को इस बात की सूचना पहले ही दे दी गई है। पहले उन विषयों की परीक्षा होगी, जिनमें छात्रों की संख्या कम रहेगी।

10वीं और 12वीं में नहीं मिलेगा अतिरिक्त विषय
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि अगर कोई छात्र अतिरिक्त विषय लेना चाहता है तो उसे 9वीं या 11वीं कक्षा में पंजीकरण के समय लेना होगा। कक्षा 12 और 11 में छात्र को अतिरिक्त विषय नहीं दिया जाएगा।

75 फीसदी उपस्थिति जरूरी
बोर्ड की ओर से जारी दिशानिर्देशोंके अनुसार, अब 1 जनवरी 2024 तक स्कूल में छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है। बोर्ड से कहा है कि क्षेत्रीय कार्यालय के पास छात्रों की सूची आने के बाद इसका निर्णय लिया जाएगा कि कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति मिलनी चाहिए या नहीं। हालांकि, अंतिम निर्णय बोर्ड का होगा, बोर्ड की अनुमति के बाद ही ऐसे छात्र परीक्षा में शामिल हो पायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें