BSEB 10th Result 2021: 101 टॉपरों में 71 गांव-कस्बों के छात्र, पहली बार टॉपर लिस्ट में हर नंबर पर एक से ज्यादा छात्र
बिहार बोर्ड ने सोमवार को मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया। इंटर की तरह मैट्रिक में भी टॉपरों में गांव-कस्बों के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। टॉप-10 में शामिल विद्यार्थियों में 71 गांवों और कस्बों के...
बिहार बोर्ड ने सोमवार को मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया। इंटर की तरह मैट्रिक में भी टॉपरों में गांव-कस्बों के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। टॉप-10 में शामिल विद्यार्थियों में 71 गांवों और कस्बों के रहने वाले हैं। वहीं, मैट्रिक में भी बेटियों का जलवा रहा। मेधा सूची में टॉप तीन में 11 छात्र शामिल हैं, इनमें से सात केवल छात्राएं हैं।
बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में पहली बार ऐसा हुआ है जब टॉपर लिस्ट के हर नंबर पर एक से ज्यादा छात्र-छात्राएं काबिज हुए हैं। 78.17 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। यह पिछले साल से 2.42 फीसदी कम है। पिछले साल 80.59 फीसदी बच्चे सफल हुए थे। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। इन तीनों स्टूडेंट्स ने 500 अंकों में 484 अंक (96.80 प्रतिशत) प्राप्त किए हैं। सबसे ज्यादा विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में पांच लाख 615 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस साल 16 लीख 54 हजार 171 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 12 लाख 93 हजार 54 (78.17%) सफल हुए हैं।
सोमवार को शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बिहार बोर्ड की बेवसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर रिजल्ट जारी किया। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मूल्यांकन शुरू होने के 25 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मौके पर अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार ने कहा कि टॉप 10 में 7 स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है। मैट्रिक की परीक्षा में बेटियों द्वारा बाजी मारना बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार की सफल का नतीजा है। कदाचार मुक्त परीक्षा, मूल्यांकन और कम समय में रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए बिहार बोर्ड भी बधाई के पात्र है।
कितने विद्याथी हुए सफल और कितने असफल-
कुल उत्तीर्णता- 12,93,054
कुल उत्तीर्ण छात्र- 6,76,518
कुल उत्तीर्ण छात्रा- 6,16,535
कुल अनुत्तीर्णता- 3,60,655
छात्राओं की अपेक्षा छात्रों का रिजल्ट रहा बेहतर-
इस साल छात्राओं की अपेक्षा छात्र ज्यादा पास हुए हैं। कुल 12,93,054 उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में से 6 लाख 76 हजार 518 छात्र और 6 लाख 16 हजार 536 छात्राएं शामिल हैं। तीन लाख 60 बजार 655 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में चार लाख 13 हजार 87 उत्तीर्ण हुए। द्वितीय श्रेणी में पांच लाख 615 और तृतीय श्रेणी में तीन लाख 78 हजार 980 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।