Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2024: Matric result improved if teachers increased

Bihar Board 10th Result 2024:शिक्षक बढ़े तो बेहतर हुआ मैट्रिक का रिजल्ट

Bihar Board 10th Result 2024:​​​​​​​ बिहार में दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पढ़ाई का माहौल बदला है। इसका असर भी दिखने लगा है। विद्यालयों में नियमित तौर पर शिक्षक और छात्र पहुंचने लगे हैं, वहीं स

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, पटनाMon, 1 April 2024 06:01 AM
share Share
Follow Us on

 बिहार में दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पढ़ाई का माहौल बदला है। इसका असर भी दिखने लगा है। विद्यालयों में नियमित तौर पर शिक्षक और छात्र पहुंचने लगे हैं, वहीं सरकार की योजनाओं का लाभ भी छात्र-छात्राओं को मिल रहा है।

खासकर लड़कियों की पढ़ाई पर ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि समिति की ओर से प्रत्येक माह परीक्षा आयोजित की जा रही है। वहीं इसके अलावा विद्यालयों में कमजोर छात्रों के लिए अलग से कक्षाएं संचालित की जा रही है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। छात्राएं लगातार बेहतर भी कर रही हैं। वहीं मैट्रिक रिजल्ट जारी करने में लगातार छठे वर्ष बिहार बोर्ड परीक्षा लेने से परिणाम घोषित करने तक में अव्वल रहा है। बोर्ड ने उच्च स्तरीय मानक को बरकरार रखा है। शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों को आगे बढ़ाने का सरकार का सपना भी इससे साकार हो रहा है।

मूल्यांकन शुरू होने के 31 दिनों में जारी हुआ परिणाम

मैट्रिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक आयोजित की गयी थी। इतिहास में लगातार यह तीसरा बार है जब मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल इस वर्ष 31 मार्च को जारी किया गया है। इस प्रकार लगातार तीसरे वर्ष समिति के इतिहास में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का यह सबसे तेज रिजल्ट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें