Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च से पहले होगा घोषित, यूं करें चेक
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर रिजल्ट के बाद अब मैट्रिक रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च के पहले जारी कर दिया जायेगा। तैयारी अंतिम चरण में हैं।

Gold Silver Price 6 Aug: आज सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी के भाव फिर गिर गए। 24 कैरेट गोल्ड का भाव 276 रुपये सस्ता होकर 68906 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, चांदी की कीमत महज 13 रुपये प्रति किलो कम होकर 79145 रुपये पर खुली। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 275 रुपये टूटकर 68630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 253 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 63118 रुपये पर आ गई है। दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 207 रुपये टूटकर 51680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।
14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 162 रुपये की गिरावट के साथ 40310 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया है। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
जीएसटी समेत सोने-चांदी का भाव
24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी के साथ 70973 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 70688 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2058 रुपये और जुड़ा हुआ है। जहां तक 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात है तो यह 65011 पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के 1893 रुपये जुड़े हैं।
18 कैरेट गोल्ड की 1550 रुपये जीएसटी समेत कीमत 53230 रुपये है। इसपर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 81519 रुपये पर पहुंच गई है।