बीसीईसीईबी : कृषि, फॉर्मेसी, पारा मेडिकल में एडमिशन के लिए तिथि जारी
बिहार के सरकारी फॉर्मेसी धारा, चिकित्सा धारा एवं एसजीआईडीटी की पूर्ण सीटों व कृषि धारा की 50 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए काउंसिलिंग की तिथि जारी कर दी गई है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता...
बिहार के सरकारी फॉर्मेसी धारा, चिकित्सा धारा एवं एसजीआईडीटी की पूर्ण सीटों व कृषि धारा की 50 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए काउंसिलिंग की तिथि जारी कर दी गई है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने मंगलवार को विस्तृत तिथि वेबसाइट पर जारी की है।
वर्ष 2020 के संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल छात्र मेधा सूची bceceboard.bihar.gov.in जाकर देख सकते हैं। छात्र अपना रोल नंबर एवं जन्मतिथि डाल कर रैंक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद छात्र ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया अपना सकते हैं। नये रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र अपनी प्राथमिकता अनुसार अधिक से अधिक कॉलेज एवं ब्रांच का च्वाइस भर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक च्वाइस को बदल भी सकते हैं। अब च्वाइस फिलिंग और च्वाइस बदलने की प्रक्रिया ओटीपी के माध्यम से होगी।
ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग वन टाइम है। इसलिए अगर कोई छात्र फर्स्ट राउंड में रजिस्ट्रेशन कर च्वाइस फिलिंग नहीं करता है तो वैसे अभ्यर्थी को दुबारा रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग का मौका नहीं दिया जाएगा। सीट मैट्रिक्स छह जनवरी को जारी कर दी जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया आठ जनवरी से शुरू हो जाएगी। छात्र 14 जनवरी तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन 21 जनवरी को किया जाएगा। एलॉटमेंट लेटर 21 जनवरी छात्र डाउनलोड कर सकते हैं। नामांकन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की 22 से 26 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन 29 जनवरी को जारी किया जाएगा। नामांकन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 30 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। नामांकन के लिए मैट्रिक व इंटर या समकक्ष का मूल प्रवेश पत्र, मूल अंक पत्र, औपबंधिक उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र के साथ बीसीईसीईबी का एडमिट कार्ड, एडमिट कार्ड में लगाये गये फोटोग्राफ की छह प्रति, मूल जाति प्रमाणपत्र, मूल आय प्रमाणपत्र, मूल आवासीय प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, सैनिक कर्मचारी कोटा के सात विकलांगता कोटा का प्रमाण पत्र अगर लागू हो तो।
आठ से 12 तक करें च्वाइस फिलिंग
पारा मेडिकल, फॉर्मेसी, लैटरल इंट्री में एडमिशन के लिए भी बीसीईसीईबी ने च्वाइस फिलिंग व रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है। बोर्ड ने पांच जनवरी को सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है। च्वाइस फिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आठ से 12 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। फर्स्ट राउंड का रिजल्ट 15 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा।
छह से रजिस्ट्रेशन
बीसीईसीईबी ने डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के लिए च्वाइस फिलिंग व रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है। डीईसीई (एलई) के लिए सीट मैट्रिक्स मंगलवार को जारी कर दी है। रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया छह से शुरू होगी। छात्र 12 जनवरी तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। 15 जनवरी को सीट आवंटन रिजल्ट जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।