Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Vacancy: Good news SSC MTS Havaldar recruitment vacancies increased sarkari result naukri

SSC MTS Vacancy : खुशखबरी, एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती की वैकेंसी में बंपर इजाफा

  • SSC MTS Vacancy : एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2024 की वैकेंसी में बंपर इजाफा किया है। अब इस भर्ती में 9583 की बजाय 11518 पदों पर भर्ती होगी। यानी कुल 1935 पद बढ़ाए गए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 March 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
SSC MTS Vacancy : खुशखबरी, एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती की वैकेंसी में बंपर इजाफा

SSC MTS Vacancy : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2024 की वैकेंसी में बंपर इजाफा किया है। अब इस भर्ती में 9583 की बजाय 11518 पदों पर भर्ती होगी। यानी कुल 1935 पद बढ़ाए गए हैं। एमटीएस के जहां पहले 6144 पदों पर भर्ती होनी थी, वहां अब 8079 पदों पर भर्ती होगी। हालांकि हवलदार की वैकेंसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हवलदार के पहले की तरह 3439 पद ही हैं। एमटीएस के आयु वर्ग 18-27 के अब 1193 और आयु वर्ग 18-25 के 6886 पद हैं।

केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार के रिक्त पदों के लिए इस बार रिकॉर्ड 57,44,713 आवेदन आए थे।

SSC MTS Vacancy Final details

आपको बता दें एसएससी ने हवलदार पदों के लिए रिजल्ट 21 जनवरी को जारी कर दिया गया था। चयनितों को फिजिकल टेस्ट के लिए फरवरी में बुलाया गया था। अब एमटीएस पदों के रिजल्ट का इंतजार है। 30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक एसएससी एमटीएस हवलदार लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।

एमटीएस पद के लिए, उम्मीदवारों को सीबीई के सत्र II में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:SSC जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड 2024 ssc.nic.in पर जारी, Direct Link

एमटीएस पद के लिए, सत्र II में अलग-अलग श्रेणी-वार, राज्य/यूटीवार कट-ऑफ होंगे। चूंकि एमटीएस के लिए रिक्तियां दो आयु समूहों में हैं यानी (i) 18 से 25 वर्ष और (ii) 18 से 27 वर्ष, आयोग सीबीई में अलग-अलग आयु समूह-वार, श्रेणी-वार और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश-वार कट-ऑफ तय कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें