Grand Devotional Gathering at Parasnath Digambar Jain Temple with Musical Offerings पदमावती धाम जैन मंदिर में भक्ति आराधना में भक्त हुए भावविभोर, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsGrand Devotional Gathering at Parasnath Digambar Jain Temple with Musical Offerings

पदमावती धाम जैन मंदिर में भक्ति आराधना में भक्त हुए भावविभोर

Bagpat News - कस्बे के पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को भक्ति आराधना का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर गणिनी आर्यिका सरस्वती माता का सान्निध्य रहा। भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 19 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
पदमावती धाम जैन मंदिर में भक्ति आराधना में भक्त हुए भावविभोर

कस्बे के पारसनाथ धर्नेद्र पदमावती दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को भक्ति आराधना का भव्य आयोजन हुआ। संगीतमय भजनों की धुन पर भक्त भावविभोर हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर गणिनी आर्यिका सरस्वती माता का सान्निध्य प्राप्त हुआ। भक्ति आराधना में प्रसिद्ध संगीतकार आर्यन जैन और हिमांशु जैन ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भगवान पारसनाथ और मां पद्मावती के भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे। कार्यक्रम में चौकी नमन मुकेश जैन उषा जैन ने किया। समापन पर भव्य आरती हुई। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजन की पूर्णता की।

कार्यक्रम में लाजपत जैन, नरेश जैन, मुकेश जैन, संजीव जैन, जनेश्वर दयाल जैन, मनोज, अंकुर, विदित, महिलाओं में दीपा जैन, रीना जैन, रेखा जैन आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।