Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC GD Constable Scorecard 2024 Out at ssc.nic.in here direct link

SSC GD Constable Scorecard 2024 OUT: एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड 2024 ssc.nic.in पर जारी, Direct Link

  • SSC GD Constable Scorecard 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज 27 फरवरी 2025 को एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
SSC GD Constable Scorecard 2024 OUT: एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड 2024 ssc.nic.in पर जारी, Direct Link

SSC GD Constable Scorecard 2025 Sarkari Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज 27 फरवरी 2025 को एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। एसएससी ने 13 दिसंबर 2024 को जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था। आयोग ने अब सफल अभ्यर्थियों का स्कोरकार्ड जारी किया है।

जो अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे वे अपने यूजरनेम और पासवर्ड (पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) का उपयोग करके लॉग इन करके और आयोग की पुरानी वेबसाइट (यानी https://ssc.nic.in/) के उम्मीदवार डैशबोर्ड पर परिणाम/अंक टैब पर क्लिक करके अपने व्यक्तिगत अंक देख सकते हैं। यह सुविधा 27 फरवरी 2025 (शाम 06:00 बजे) से 13 मार्च 2025 (शाम 06:00 बजे) तक उपलब्ध रहेगी।

ऑफिशियल नोटिस में लिखा है कि "केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा, 2024 का फाइनल रिजल्ट आयोग द्वारा 13 दिसंबर 2024 को घोषित किया गया था। अब, आयोग ने उन सभी उम्मीदवारों के अंतिम अंक अपलोड करने का निर्णय लिया है, जिन्हें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा, 2024 में PST/PET और DV/DME/RME में उपस्थित होने के लिए चुना गया था।"

Read Notice Here

SSC GD Constable Scorecard 2025: एसएससी जीडी स्कोरकार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले आपको एसएससी की पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर यूजरनेम और पासवर्ड डालकर (पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) डालकर लॉग इन करना होगा।

3. इसके बाद आपको रिजल्ट/मार्क्स टैब पर क्लिक करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड ओपन हो जाएगा।

5. अब आप अपने स्कोरकार्ड को ध्यान से चेक कीजिए।

6. अब आप अपने एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

7. भविष्य के लिए अपने स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए, क्योंकि तय समयावधि के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें