SBI PO Vacancy : 600 पदों पर एसबीआई पीओ भर्ती के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, देखें अहम तिथियां
- SBI PO Vacancy 2024 : एसबीआई पीओ भर्ती के लिए अब 19 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। प्रीलिम्स परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा से होगा।
SBI PO Vacancy 2024 : एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के 600 पदों पर निकली भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब 19 जनवरी 2025 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। जबकि पहले अंतिम तिथि 16 जनवरी थी। आवेदन से चूके उम्मीदवारों को अब तीन दिन की मोहलत और मिल गई है। उम्मीदवार sbi.co.in , www.sbi.co.in/career , bank.sbi/careers/current-openings पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में से 240 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 158 ओबीसी, 58 ईडब्ल्यूएस, 87 एससी और 57 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। 586 पद रेगुलर के और 14 पद बैकलॉग वैकेंसी के हैं। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा से होगा।
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
21 वर्ष से 30 वर्ष। आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 से होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 1 अप्रैल 1994 से पहले और 1 अप्रैल 2003 के बाद का न हो। एससी व एसटी को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छटू मिलेगी।
चयन व परीक्षा
प्रीलिम्स, मेन्स, साइकोमेट्रिक टेस्ट (ग्रुप एक्सरसाइज व इंटरव्यू)।
प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को
तीसरे चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
वेतन - बेसिक पे 48,480/- (4 एडवांस इंक्रीमेंट के साथ) स्केल - 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 , डीए, एचआरए, समेत कई भत्ते।
भर्ती परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां
प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करें- फरवरी माह का तीसरा या चौथा सप्ताह
फेज- I: ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा - 8 से 15 मार्च।
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा - अप्रैल 2025
मुख्य परीक्षा कॉल लेटर - अप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह से।
फेज- II: ऑनलाइन मुख्य परीक्षा - अप्रैल / मई 2025
मुख्य परीक्षा के परिणाम की घोषणा - मई/ जून 2025
फेज-III के कॉल लेटर- मई/ जून 2025
चरण-III: साइकोमेट्रिक टेस्ट - मई/ जून 2025
इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज - मई/ जून 202
अंतिम परिणाम की घोषणा - मई/ जून 2025
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस - 750 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग - कोई फीस नहीं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।