Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB CET Guidelines: Rajasthan CET dress code exam timing reporting dress code document list

RSMSSB CET : राजस्थान सीईटी कल से, क्या है ड्रेस कोड, कब बंद होंगे गेट, जानें 10 अहम नियम

  • राजस्थान सीईटी परीक्षा में इस बार पूरी बाजू की शर्ट या टीशर्त पहनकर आने की इजाजत दी गई है। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखाकर पांच दिन तक रोडवेज में फ्री में सफर कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 11:33 AM
share Share

RSMSSB CET Admit Card : 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा कल 22 दिसंबर से शुरू होने होने जा रही है। अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा गया है ताकि तलाशी ठीक तरह से तय अवधि में हो सके। एक घंटा पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इस बार पूरी बाजू की शर्ट या टीशर्त पहनकर आने की इजाजत दी गई है। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखाकर पांच दिन तक रोडवेज में फ्री में सफर कर सकेंगे। यह परीक्षा तीन दिन 22, 23, 24 अक्टूबर को होगी। तीनों दिन दो - दो शिफ्टों में परीक्षा होगी। यानी कुल छह चरणों में परीक्षा होगी। सुबह की शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक होगी जबकि दोपहर की शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक होगी। 12वीं स्तर की समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) में इस बार रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि इस बार सीईटी सीनियर सेकेंडर लेवल के लिए 18,63,082 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उपस्थित रहे। अलग-अलग विभागों की कुल 12 श्रेणियों के पदों पर भर्ती के लिए यह पात्रता परीक्षा होगी। यानी जो सीईटी में 40 फीसदी अंक ले आएगा वो इन पदों की भर्ती परीक्षाओं में बैठ सकेगा।

यहां जानें सीईटी के 10 अहम नियम

1. ई एडमिट कार्ड के अलावा ये भी लेकरआएं

- उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। फोटो एक माह से ज्यादा पुराना न हो। सभी फोटो की सॉफ्टवेयर से जांच की जाएगी।

2. 2 घंटे पहले आएं, गेट 1 घंटा पहले बंद होंगे

आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले पहुंचना है। एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।

3. आधार कार्ड जरूर लाएं

परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र आधार कार्ड जरूर लाएं। इससे पहचान की जाएगी। आधार कार्ड पर जन्मतिथि छपी होना जरूरी है।

4. विशेष हालात में पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक से मिलान किया जाएगा।

5. क्या है ड्रेस कोड

अब परीक्षार्थी पूरी बाजू की शर्ट पहनकर भी परीक्षा दे सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने साफ किया है कि अब परीक्षार्थियों की शर्ट की बाजू नहीं काटी जाएगी। पूरी बाजू की शर्ट पहनने की अनुमति होगी लेकिन शर्ट सादा बटन वाली होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर मेटालिक वस्तुओं या ब्रोच पर ही बैन होगा। मेटल वाले शर्ट के बटनों की अनुमति नहीं होगी। ग्रेजुएशन लेवल के सीईटी में बहुत से अभ्यर्थियों के शर्ट की बाजुएं काटी गई थीं।

6. पुरुष अभ्यर्थी आधी या पूरी बाजू वाली शर्ट या टी शर्ट एवं पैन्ट पहनकर आएं। पुरुष अभ्यर्थी हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आएंगे।

- महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी या पूरी बाजू का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर पहनकर आएंगी। बालों में साधारण रबर बैंड ही लगाएंगी।

- लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी तरह की जूलरी या चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आएंगे।

7. ये चीजें भी बैन

- घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं।

8. जींस की मनाही

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा जींस में मेटल बटन होने की वजह से इसकी मनाही है। एक अभ्यर्थी के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, 'कोई भी वस्त्र जिसमें मेटल लगा हुआ हो या ज्यादा संभावना हो उसे पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उसमें (जींस) मेटल के टिच बटन होंगे, जिप मेटल की होगी। इसी लॉजिक की वजह से जींस को बाहर रखा हुआ है। मुझे तो यही लॉजिक समझ आती है।'

9. 5 दिन रोडवेज की निशुल्क यात्रा

सीईटी में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी रोडवेज बसों में 5 दिन फ्री में सफर कर सकेंगे। ​​​​​​स्टूडेंट्स ​अपना एडमिट कार्ड और आधार कार्ड दिखाकर परीक्षा शुरू होने से 2 दिन पहले और परीक्षा खत्म होने के 2 दिन बाद तक राजस्थान के किसी भी शहर गांव या कस्बे से फ्री में सफर कर सकेंगे। परीक्षार्थी अपने निवास स्थान, कोचिंग संस्थान या फिर प्रदेश के किसी भी हिस्से से परिवहन निगम की बसों में अपने परीक्षा केंद्र तक फ्री में सफर कर सकेगा।

10. पांच विकल्प होंगे

प्रश्नों के लिए पांच विकल्प होंगे - A, B, C, D, E. यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न का प्रयास नहीं करना चाहता है, तो उसे विकल्प E को चिह्नित करना होगा। गलत उत्तरों और बिना प्रयास वाले प्रश्नों के लिए, जहां विकल्प E को चिह्नित नहीं किया गया है, उस प्रश्न के लिए आवंटित अंकों में से 1/3 अंक काट लिए जाएँगे। जो उम्मीदवार कुल प्रश्नों के 10 प्रतिशत से अधिक के लिए कोई विकल्प चिह्नित नहीं करते हैं, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

सीईटी के जरिए ये भर्तियों होगी

1. राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा - वनपाल

2. राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा - छात्रावास अधीक्षक

3. राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड II

4. राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा- कनिष्ठ सहायक

5. आरपीएससी लिपिकवर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड - II

6. राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) - जमादार ग्रेड - II

7. राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा - कांस्टेबल

8. राजस्थान पंचायती राज - कनिष्ठ सहायक

9. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा) - कनिष्ठ सहायक

10. राजस्थान कृषि उपज मंडी (मंडी समिति कर्मचारी) सेवा - कनिष्ठ सहायक

11. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी (संशोधन) - लिपिक ग्रेड - II

12. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा - कनिष्ठ सहायक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें