Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th 12th Result 2025 expected soon at cbse.gov.in How to check Class 10 12 results when release

CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार, डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

CBSE Board Results 2025 Date: सीबीएसई जल्द ही 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है। सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार, डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

CBSE Results 2025 Class 10th, 12th: सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। सीबीएसई 10th 12th रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा।

सीबीएसई कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 18 मार्च 2025 तक किया गया था। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में करीब 24.12 लाख छात्रों ने भाग लिया है। सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।

पिछले सालों में कब-कब आया सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, जानें ट्रेंड-

2024: 13 मई

2023: 12 मई

2022: 22 जुलाई

2021: 3 अगस्त

पिछले वर्ष यानी 2024 में सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 87.98 पास हुए थे जिसमें 91.52 छात्राएं पास हुई थीं। यह संख्या लड़कों की तुलना में 6.4 अधिक थी। 10वीं कक्षा में पास फीसदी 93.60 रहा था। 94.75 छात्राएं पास हुईं, जो लड़कों की तुलना में 2.04 अधिक थी। केंद्रीय तिब्बती स्कूल के तहत आने वाले विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 99.23 रहा था। इसके बाद नवोदय विद्यालयों के 98.90 विद्यार्थी और केंद्रीय विद्यालयों के 98.81 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।

ये भी पढ़ें:10वीं के बाद करें ये टॉप 5 शॉर्ट टर्म कोर्सेज, लाखों में होगी सैलरी
ये भी पढ़ें:10वीं के बाद करियर प्लानिंग करने के लिए टॉप 5 टिप्स, अपने लिए चुनें बेस्ट करियर
ये भी पढ़ें:10वीं के बाद भारतीय सेना में कैसे हों शामिल, जानें पूरी प्रक्रिया?

डिजिलॉकर (Digilocker) से सीबीएसई रिजल्ट 2025 कैसे चेक कर सकेंगे-

सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 को आप डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको digilocker.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको CBSE 10th/12th Result सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि डिटेल्स डालकर लॉग इन करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

CBSE 10th 12th result 2025: सीबीएसई 10th/12th रिजल्ट 2025 कैसे चेक कर सकेंगे-

1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।

3. इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।

4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे गलत सूचनाओं से बचें और केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, और results.cbse.nic.in के अपडेट पर ही भरोसा करें।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें