REET : राजस्थान रीट परीक्षा जनवरी में, होगा यह बदलाव, शिक्षा मंत्री ने की डेढ़ लाख शिक्षक भर्ती की घोषणा
- Rajasthan REET Exam : रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जनवरी के दूसरे पखवाड़े में किया जाएगा। 15 जनवरी से 30 जनवरी के बीच रीट हो सकती है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि डेढ़ लाख टीचरों की भर्ती होगी।
REET 2025: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए राज्य सरकार ने दो बड़ी घोषणाएं की हैं। सरकार ने ऐलान किया है कि रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जनवरी के दूसरे पखवाड़े में किया जाएगा। 15 जनवरी से 30 जनवरी के बीच रीट हो सकती है। इसे कराने का जिम्मा राजस्थान बोर्ड को सौंपा जाएगा। रीट के पेपर में 5वां ऑप्शन आएगा, जिसका मतलब है कि अगर कोई परीक्षार्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है तो उसे 5वां ऑप्शन चुनना होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि रीट 2025 के आवेदन अक्टूबर अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो सकते हैं। उधर कोटा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राज्य में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की।
रीट प्रश्न पत्र में आएगा 5वां विकल्प
राजस्थान के शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में गुरुवार को शिक्षा संकुल में रीट परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई। इसके बाद कृष्ण कुणाल ने कहा कि अध्यापक लेवल-1 एवं लेवल-2 की पात्रता के लिए रीट परीक्षा की फीस पहले जितनी ही रहेगी तथा परीक्षा आयोजन के लिए नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रहेगा। परीक्षा पास के लिए न्यूनतम अंक अपडेट करने तथा परीक्षा में 5वां विकल्प भी शामिल करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा की संभावित तिथि जनवरी 2025 के दूसरे पखवाड़े में होगी। बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सीताराम जाट, सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर कैलाश चन्द शर्मा तथा संयुक्त शासन सचिव शिक्षा संजय माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फीस में कोई बदलाव नहीं
रीट लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क 550 रुपये होगा। रीट लेवल 2 के नए अभ्यर्थियों को भी 550 रुपये शुल्क जमा कराना होगा। दोनों स्तर के आवेदकों के लिए 750 रुपये जमा करवाने होंगे।
रीट की पात्रता लाइफटाइम ही रहेगी।
डेढ़ लाख शिक्षकों की होगी भर्ती सौ विद्यालय क्रमोन्नत होंगे,पचास नए खुलेंगे: शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आने वाले वर्षों में प्रदेश में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती होगी और प्रदेशवासियों को विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की शिकायत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 20000 नए शिक्षकों की नियुक्ति की है। जो नियुक्तियां अटकी हुई हैं उनमें बाधाओं को दूर कर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।
दिलावर ने गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट, कोटा के नवीन भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह के बाद 50 नए प्राथमिक विद्यालय खोलने एवं 100 विद्यालयों को क्रमोन्न्त करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक ही दिन में 60000 पात्र छात्राओं को टैबलेट दिए गए एवं विभिन्न पदों पर डीपीसी कर शिक्षकों को प्रमोशन दिए गए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही योग शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने कोटा में बनने वाले नवीन डाईट भवन को मॉडल डाइट बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि यहां एमएड एवं पीएचडी योग्यता धारी प्रशिक्षक ही लगाए लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।