Hindi Newsकरियर न्यूज़PPSC PCS : Punjab Civil Services exam PCS notification out PSCSCCE deputy collector dsp tehsildar vacancy

PPSC PCS : पंजाब पीसीएस नोटिफिकेशन जारी, 322 पदों पर होगी भर्ती, देखें DSP व तहसीलदार की कितनी वैकेंसी

  • लंबे इंतजार के बाद पीपीएससी ने 322 पदों के लिए पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा अप्रैल में प्रस्तावित है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on

लंबे इंतजार के बाद पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने 322 पदों के लिए पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 (पीएससीएससीई-2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा अप्रैल में प्रस्तावित है। पीएससीएससीई-2025 का आयोजन पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के लिए अधिकारियों की भर्ती के लिए किया जा रहा है। भर्ती में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), तहसीलदार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, असिस्टेंट रजिस्ट्रार को ऑपरेटिव सोसायटी, लेबर कम काउंसिलेशन अधिकारी, रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी, आबकारी एवं कराधान अधिकारी तथा जेल उपाधीक्षक (ग्रेड-II)/जिला परिवीक्षा अधिकारी शामिल हैं।

अधिसूचना के अनुसार पीसीएस कार्यकारी शाखा के लिए 48 पद, डीएसपी के लिए 17, तहसीलदार के लिए 27, आबकारी एवं कराधान अधिकारी के लिए 121 पद, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी के लिए 13, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के लिए 49 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसायटी के लिए 21 पद, लेबर कम काउंसलिएशन अधिकारी के लिए तीन पद, रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी के लिए 12 पद तथा उप अधीक्षक जेल (ग्रेड-II)/जिला प्रोबेशन अधिकारी के लिए 13 पद हैं।

आयु सीमा - 21 वर्ष से 37 वर्ष। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

पंजाब पुलिस सेवा और पंजाब कारागार सेवा को छोड़कर अन्य सेवाओं के मामले में पंजाब के अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 42 वर्ष तक की छूट दी जा सकती है।

आवेदन आज 3 जनवरी 2025 से शुरू होंगे। ऑनलाइन फॉर्म जमा करने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 है।

आवेदन फीस

एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग - 750 रुपये

अन्य वर्ग - 1500 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें