MPPSC PCS : एमपी पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन आज से, कम वैकेंसी देख अभ्यर्थी भड़के
- MPPSC PCS Recruitment 2025: पीसीएस में कम वैकेंसी देखकर सालों से तैयारी कर रहे अभ्यर्थी खासे नाराज है। बड़े आंदोलन के बाद बेहद कम पद निकाले गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि आंदोलन खत्म करते समय वादा किया गया था कि पद ज्यादा रहेंगे।

MPPSC PCS Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 3 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहे हैं। इस बार डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और नायब तहसीलदार समेत कुल 158 वैकेंसी निकाली गई है। एप्लाई करने की लास्ट डेट 17 जनवरी 2025 है। एमपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 16 फरवरी 2025 को प्रस्तावित है। सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सामान्य अभिरूचि परीक्षण का पेपर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक होगा। एडमिट कार्ड 11 फरवरी 2025 को जारी होंगे। पिछली पीसीएस भर्ती में सिर्फ 110 वैकेंसी निकाली गई थी जिसके लिए सिर्फ 1.90 लाख आवेदन आए थे। पीसीएस भर्ती 2023 में 2.31 लाख अभ्यर्थी थे।
अभ्यर्थी भड़के
पीसीएस में कम वैकेंसी देखकर सालों से तैयारी कर रहे अभ्यर्थी खासे नाराज है। बड़े आंदोलन के बाद बेहद कम पद निकाले गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि आंदोलन खत्म करते समय वादा किया गया था कि पद ज्यादा रहेंगे। लेकिन मांग की तुलना में 30 फीसदी पद भी नहीं दिए गए। पीसीएस 2022 में 427 पदों पर भर्तियां निकली थी। फिर इसके बाद 2023 में 283 वैकेंसी निकलीं। 2024 में 110 वैकेंसी ही थी। एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर लिखा - प्रदेश के विभिन्न विभागों में इंजीनियरिंग कैडर के हजारों पद खाली होने पर भी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा केवल 13 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ है!सामान्य प्रशासन विभाग को सभी विभागों में रिक्त पदों के अनुरूप पदों की संख्या में वृद्धि करनी चाहिए।
एक अभ्यर्थी ने कहा - वर्षों से रिक्त पड़े पदों को भरा जाए। जनसंख्या के अनुपात में कम से कम वैकेंसी जारी की जाए मान्यवर सिर्फ आंकड़े घोषणाओं तक सीमित न कर सबका साथ सबका विकास किया जाये।
18 तरह की सेवाओं में कहां कितने पद
सामान्य प्रशासन विभाग - राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष - 10
डीएसपी - 22
वाणिज्य कर अधिकारी - 1
वित्त विभाग - 1
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ख श्रेणी - 2
सहायक संचालक उद्योग / प्रबंधक - 3
सहायक संचालक - 2
सहायक कल्याण आयुक्त - 1
बाल विकास परियोजना अधिकारी - 65
नायब तहसीलदार - 3
विकासखंड अधिकारी- 3
अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त - 10
एमपी अधीनस्थ लेखा सेवा - 14
सहकारिता विस्तार अधिकारी - 7
एमपीपीएससी में कनिष्ठ लेखा अधिकारी - 1
वाणिज्य कर निरीक्षक - 5
नगरीय विकास एवं आवास विभाग में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रेणी ग - 2
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण।
आयु सीमा: गैर वर्दीधारी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो वहीं वर्दीधारी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
चयन - प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू।
आवेदन फीस
एमपी के मूल निवासी - एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और दिव्यांग - 250 रुपये
शेष सभी श्रेणी, एमपी से बाहर के निवासी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन व परीक्षा शुल्क - 500 रुपये