Karnataka SSLC Results 2025 KSEAB Class 10 results releasing tomorrow 2 May how and where to check result when release Karnataka SSLC Results 2025: कल होगा जारी कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 , इस तरह कर सकेंगे चेक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Karnataka SSLC Results 2025 KSEAB Class 10 results releasing tomorrow 2 May how and where to check result when release

Karnataka SSLC Results 2025: कल होगा जारी कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 , इस तरह कर सकेंगे चेक

KSEAB Class 10 results: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) कल 2 मई 2025 को सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) का रिजल्ट जारी करने वाला है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
Karnataka SSLC Results 2025: कल होगा जारी कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 , इस तरह कर सकेंगे चेक

Karnataka SSLC Results 2025 Date: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) कल 2 मई 2025 को सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) का रिजल्ट जारी करने वाला है। केएसईएबी कक्षा 10वीं का रिजल्ट शुक्रवार 2 मई को सुबह 11:30 बजे जारी किया जाएगा। कर्नाटक कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा कैंडिडेट अपना SSLC रिजल्ट kseab.karnatka.gov.in पर भी चेक कर सकेंगे।

SSLC-1 परीक्षा 21 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक कर्नाटक के 2,818 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग 8.96 लाख छात्र शामिल हुए थे। जिनमें 4,61,563 लड़के और 4,34,884 लड़कियाँ शामिल थीं। पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई इस परीक्षा में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे मुख्य विषयों के साथ-साथ तीन भाषाओं के पेपर भी शामिल थे।

पिछले साल 2024 में, 9 मई को घोषित SSLC-1 के रिजल्ट में कुल पास प्रतिशत 73.40% दर्ज किया गया था। जिसमें लड़कियों का पास पर्सेंटेज 81% रहा था तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 65% रहा था। उडुपी जिला 94% पास प्रतिशत के साथ टॉप पर रहा, जबकि यादगिरी ने 50.59% के साथ सबसे कम पास प्रतिशत दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें:10वीं के बाद करें ये टॉप 5 शॉर्ट टर्म कोर्सेज, लाखों में होगी सैलरी
ये भी पढ़ें:10वीं के बाद करियर प्लानिंग करने के लिए टॉप 5 टिप्स, अपने लिए चुनें बेस्ट करियर
ये भी पढ़ें:10वीं के बाद भारतीय सेना में कैसे हों शामिल, जानें पूरी प्रक्रिया?

Karnataka SSLC Result 2025: कर्नाटक 10th रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-

1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद होम पेज पर आपको 10वीं/SSLC एग्जाम रिजल्ट का लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रोल नंबर डालकर लॉग इन करना होगा।

4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।

5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Karnataka SSLC Result 2025: इन वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकेंगे

karresults.nic.in

kseab.karnatka.gov.in

कर्नाटक 10th रिजल्ट 2025 में निम्नलिखित जानकारियों को जरूर चेक करें-

1. छात्र का नाम

2. छात्र की जन्मतिथि

3. माता-पिता का नाम

4. परीक्षा का नाम एवं बोर्ड

5. प्राप्त अंक

6. कुल अंक

7. पासिंग स्टेटस

8. स्कूल का नाम

9. छात्र का रोल नंबर

10. पासिंग डिविजन