Join Indian Army After 10th: 10वीं के बाद भारतीय सेना में कैसे हों शामिल, जानें पूरी प्रक्रिया?
- Join Indian Army After 10th: अगर आप भी 10वीं पास हैं और सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि 10वीं के बाद युवा भारतीय सेना में कैसे शामिल हो सकते हैं।
How to Join Indian Army After 10th: भारतीय सेना में शामिल होने का बहुत सारे लोगों का सपना होता है। सेना में नौकरी सबसे अच्छी सरकारी नौकरियों में गिनी जाती है। इंडियन आर्मी में दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए हर साल बहुत सारी भर्तियां निकाली जाती हैं।
अगर आप भी 10वीं पास हैं और सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि 10वीं के बाद युवा भारतीय सेना में कैसे शामिल हो सकते हैं।
10वीं पास करने के बाद युवाओं के पास भारतीय सेना में शामिल होने के अनेक तरीके हैं,जिसमें सैनिक (जनरल ड्यूटी), ट्रेड्समैन एवं अग्निवीर शामिल है।
योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए।
2. सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों के कक्षा दसवीं में कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए और हर एक विषय में 33 फीसदी अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
3. ट्रेड्समैन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं पास सर्टिफिकेट के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा-
1. सैनिक (जनरल ड्यूटी) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए।
2. ट्रेड्समैन और अग्निवीर पदों पर पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रक्रिया-
भारतीय सेना में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PMT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल परीक्षण और लिखित परीक्षा शामिल है। अभ्यर्थियों को फाइनल लिस्ट में जगह बनाने के लिए सभी चरणों को पास करना होगा।
वेतन-
भारतीय सेना के जनरल ड्यूटी सोल्जर का औसत वेतन 15 से 23 साल के अनुभव वाले कर्मचारियों के लिए 4.9 लाख प्रति वर्ष है। भारतीय सेना में जनरल ड्यूटी का वेतन 0.7 लाख से 7 लाख तक होती है। यह वेतन कम या ज्यादा भी हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।