Hindi Newsकरियर न्यूज़IBPS Calendar 2025: IBPS Clerk and PO Exam dates released office assistant officer po mt

IBPS Calendar 2025: आईबीपीएस क्लर्क व पीओ समेत तमाम भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी

  • IBPS Exam dates 2025: पब्लिक सेक्टर बैंक (पीएसबी) में प्रोबेशनरी ऑफिसर व मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ व एमटी) के पदों पर भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा 4 अक्टूबर, 5, 11 अक्टूबर 2025 को होगी। मेन्स एग्जाम 29 नवंबर 2025 को होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on

IBPS RRB, PO, SO, Clerk Recruitment Exam dates : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आरआरबी व पीएसबी की क्लर्क व प्रोबेशनरी ऑफिसर समेत वर्ष 2025 की तमाम भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर (CRP RRB PSB 2025-2026 ) जारी कर दिया है। इसके मुताबिक रीजनल रूरल बैंक (आरआरबी) में ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा 27, 2 अगस्त व 3 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। ऑफिसर स्केल I मेन एग्जाम 13 सितंबर 2025 को होगा। ऑफिसर स्केल II व III भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2025 को होगा। ऑफिस असिस्टेंट भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त, 6 सितंबर और 7 सितंबर 2025 को होगा। ऑफिस असिस्टेंट मेन एग्जाम 9 नवंबर 2025 को होगा।

वहीं पब्लिक सेक्टर बैंक (पीएसबी) में प्रोबेशनरी ऑफिसर व मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ व एमटी) के पदों पर भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा 4 अक्टूबर, 5, 11 अक्टूबर 2025 को होगी। मेन्स एग्जाम 29 नवंबर 2025 क होगा। कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 6, 7, 13, 14 दिसंबर 2025 को होगी। मुख्य परीक्षा 1 फरवरी 2026 को होगी।

इन भर्तियों के नोटिफिकेशन कब जारी होंगे, कब से आवेदन कर सकेंगे , इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसके लिए आईबीपीएस की वेबसाइट www.ibps.in देखने रहने की सलाह दी गई है। भर्तियों के आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही किए जा सकेंगे। लाइव फोटो का नियम कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती के बाद अब आईबीपीएस में भी लागू होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन के समय वेबकैम या मोबाइल फोन का उपयोग करके अपनी लाइव तस्वीर खींचकर अपलोड करनी होगी।

ये भी पढ़ें:RRB के बाद रेल मंत्रालय की कंपनी में 642 पदों पर भर्ती

फॉर्म में फोटो अपलोड करने के नियम

(1) आवेदक की तस्वीर - .jpeg फ़ाइल में 20 केबी से 50 केबी

(2) आवेदक के हस्ताक्षर – .jpeg फ़ाइल में 10 केबी से 20 केबी

(3) आवेदक के अंगूठे का निशान – .jpeg फ़ाइल में 20 केबी से 50 केबी

(4) प्रारूप के अनुसार हाथ से लिखी डिक्लेयरेशन की स्कैन की गई प्रति, जो संबंधित अधिसूचना में उपलब्ध होगी – .jpeg फ़ाइल में 50 केबी से 100 केबी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें