IBPS Calendar 2025: आईबीपीएस क्लर्क व पीओ समेत तमाम भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी
- IBPS Exam dates 2025: पब्लिक सेक्टर बैंक (पीएसबी) में प्रोबेशनरी ऑफिसर व मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ व एमटी) के पदों पर भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा 4 अक्टूबर, 5, 11 अक्टूबर 2025 को होगी। मेन्स एग्जाम 29 नवंबर 2025 को होगा।
IBPS RRB, PO, SO, Clerk Recruitment Exam dates : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आरआरबी व पीएसबी की क्लर्क व प्रोबेशनरी ऑफिसर समेत वर्ष 2025 की तमाम भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर (CRP RRB PSB 2025-2026 ) जारी कर दिया है। इसके मुताबिक रीजनल रूरल बैंक (आरआरबी) में ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा 27, 2 अगस्त व 3 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। ऑफिसर स्केल I मेन एग्जाम 13 सितंबर 2025 को होगा। ऑफिसर स्केल II व III भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2025 को होगा। ऑफिस असिस्टेंट भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त, 6 सितंबर और 7 सितंबर 2025 को होगा। ऑफिस असिस्टेंट मेन एग्जाम 9 नवंबर 2025 को होगा।
वहीं पब्लिक सेक्टर बैंक (पीएसबी) में प्रोबेशनरी ऑफिसर व मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ व एमटी) के पदों पर भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा 4 अक्टूबर, 5, 11 अक्टूबर 2025 को होगी। मेन्स एग्जाम 29 नवंबर 2025 क होगा। कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 6, 7, 13, 14 दिसंबर 2025 को होगी। मुख्य परीक्षा 1 फरवरी 2026 को होगी।
इन भर्तियों के नोटिफिकेशन कब जारी होंगे, कब से आवेदन कर सकेंगे , इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसके लिए आईबीपीएस की वेबसाइट www.ibps.in देखने रहने की सलाह दी गई है। भर्तियों के आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही किए जा सकेंगे। लाइव फोटो का नियम कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती के बाद अब आईबीपीएस में भी लागू होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन के समय वेबकैम या मोबाइल फोन का उपयोग करके अपनी लाइव तस्वीर खींचकर अपलोड करनी होगी।
फॉर्म में फोटो अपलोड करने के नियम
(1) आवेदक की तस्वीर - .jpeg फ़ाइल में 20 केबी से 50 केबी
(2) आवेदक के हस्ताक्षर – .jpeg फ़ाइल में 10 केबी से 20 केबी
(3) आवेदक के अंगूठे का निशान – .jpeg फ़ाइल में 20 केबी से 50 केबी
(4) प्रारूप के अनुसार हाथ से लिखी डिक्लेयरेशन की स्कैन की गई प्रति, जो संबंधित अधिसूचना में उपलब्ध होगी – .jpeg फ़ाइल में 50 केबी से 100 केबी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।