Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC Constable Recruitment 2024 registration for 5600 post ends tomorrow check details

HSSC: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के 5600 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल

  • HSSC Constable Recruitment 2024 : कल 24 सितंबर को हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के 5600 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख है। सीईटी पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

HSSC Constable Recruitment 2024 : हरियाणा स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन(एचएसएससी) द्वारा कल 24 सितंबर 2024 को पुलिस कांस्टेबल के 5600 पदों पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है और ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण हैं। वह ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एचएसएससी इस वैकेंसी के जरिए 4000 जनरल ड्यूटी(पुरुष कांस्टेबल), 600 जनरल ड्यूटी (महिला कांस्टेबल) और इंडिया रिजर्व बटालिन के लिए 1000 पदों पर केवल पुरूषों की भर्ती करेगा। बता दें कि एचएसएससी ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए 10 सितंबर से आवेदन आमंत्रित किए थे।

योग्यता : उम्मीदवारों को एचएसएससी कांस्टेबल पदों पर आवेदन के लिए देश के प्रतिष्ठित बोर्ड से बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा 10वीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा हो।

आयु सीमा : आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 1 सितंबर 2024 तक कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्गों के लोगों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क : आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया :

आवेदन से पहले नोटिफिकेशन और सभी इंस्ट्रक्शन ध्यान से पढ़ें।

सबसे पहले एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।

सीईटी क्वालिफाइड कैंडिडेट्स अपना सीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके फिर से पंजीकरण करें।

कैंडिडेट्स को मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। इसे सीईटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरें।

पहली बार रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स न्यू कैंडिडेट की बटन पर क्लिक करें।

अब जरूरी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट को अपलोड करके आवेदन फॉर्म भरें।

आवेदन के समय आईडी प्रूफ,फोटो,सिग्नेचर समेत सभी डिटेल्स को पहले कलेक्ट करके अपने पास रखें।

इसके बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म की एक प्रति अपने पास रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें